छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आजादी की वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को कहा कि नक्सलवाद की रोकथाम में मिल रही सफलता वास्तव में लोकतांत्रिक आस्थाओं की जीत है. बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद बघेल ने उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ से फिर एक नया सफर शुरू होगा, जो न्याय की हमारी विरासत के साथ आगे बढ़ेगा और ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य पूरा करेगा. उन्होंने कहा, “इसी तरह एक मौसम में किसानों को प्रति एकड़ नौ हजार रुपये की आदान सहायता देने वाला देश का पहला राज्य हमारा छत्तीसगढ़ है. ‘गोधन न्याय योजना’ भी तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, जिसके तहत अब तक गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूहों को 312 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा, “गौठानों को आजीविका-केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए हम ‘ग्रामीण आजीविका पार्क’ अर्थात ‘रूरल इंडस्ट्रियल पार्क’ प्रारंभ करने जा रहे हैं, इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाके के गरीब परिवारों के लिए आय के अतिरिक्त साधन बनाना है.
Page 1 of 1 pages, Display 1-1 of 1