INS : ओडिशा इंस्टिट्यूड ऑफ सेल्फ रिलेशन भुवनेश्वर के संयोजक शसी. वी.आर. सुबुद्धि ने पत्र प्रेषित कर ओडिशा के राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान भारत विकास एवार्ड 2022 हेतु प्रो. डॉ. श्रीमती नीता राजेन्द्र सिंह महरवार को राष्ट्रीय सेमीनार के गरिमामय सम्मान समारोह में सम्मानित करने के लिये आमंत्रित किया है। दिनांक 06 जनवरी 2023 को भुवनेश्वर (ओडिशा) में आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।इंस्टिटयूड ऑफ सेल्फ रिलेशन भुवनेश्वर के संयोजक सी.वी.आर. सुबुद्धि ने श्रीमती गहरवार को बधाई देते हुये भुवनेश्वर में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित रहने के लिये आमंत्रित किया है। प्रो. डॉ. नीता गहरवार स्थानीय इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में अधिष्ठाता, नृत्य संकाय के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर राजपरिवार सहित इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित किया है।
state
INS : लड़का पढ़ेगा तो एक घर गढ़ेगा, लड़की पढ़ेगी तो दो घर गढ़ेगी : बृजमोहन अग्रवाल रायपुर के जगन्नाथ राव दानी शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय के मैदान में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस साइकिल वितरण के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे। साथ ही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति व पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने की। आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ जिला के शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर, प्राचार्य खंडेलवाल जी व इस क्षेत्र की पार्षद सीमा कंदोई जी मौजूद रही। इस दौरान उन्हें लगभग 300 छात्राओं को मुंह मीठा करा कर साइकिल वितरित की। साथ ही सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं भी दी।कार्यक्रम के बीच सभी छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, इस साइकिल के मिलने से आप सभी खुश नजर आ रहे हैं। ये सायकिल आप सभी को इसलिए दी गयी है ताकि आप सभी इससे भी दुगनी खुशी से अपनी पढ़ाई को पूरा करें और अपने माता-पिता व शिक्षकों का नाम रोशन करें। साइकिल देने की योजना को आज से बहुत साल पहले शुरू किया गया था, ताकि पढ़ने वाले बच्चे स्कूल जल्दी पहुंच सके, ज्यादा दूरी को इस साइकिल के माध्यम से तय कर सकें। साथ ही साइकिल को चलाने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और जब वे स्वस्थ रहते हैं तो अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाते हैं।उन्होंने आगे यह भी कहा कि, बेटा पढ़कर केवल एक घर को आगे बढ़ाता है; जबकि बेटियां अपनी पढ़ाई के माध्यम से दो घरों में शिक्षा के उजियारे को फैलाती हैं। इस उद्देश्य को लेकर कदम उठाए गए, आज परिणाम हमारे सामने हैं कि, मेरिट की सूचियों में लड़कों से भी ज्यादा स्थान लड़कियां प्राप्त करने लगी है। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल जी ने विद्यालय की भी तारीफ की और कहा कि, जेआर दानी कन्या विद्यालय हिंदी मीडियम स्कूल होने के बावजूद भी किसी अंग्रेजी मीडियम स्कूल से कम नहीं। आप सभी को गर्व होना चाहिए कि, आप इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं। विद्यालय एक नींव का काम करते हैं, माता पिता अपने बच्चों को 12 साल के लिए इन विद्यालयों व शिक्षकों को सौंप देते हैं। इसी शिक्षा के मंदिर में गढ़े जाते हैं और फिर भविष्य में वे अपने माता-पिता शिक्षकों व मोहल्लों या शहर का नाम रोशन करते हैं। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने छात्राओं के साथ साइकिल चलाकर सभी का उत्साहवर्धन भी किया।
INS : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज रायपुर प्रेस क्लब में नववर्ष मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने पत्रकारों को नए साल की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि पत्रकारों के सहयोग से छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा देश-दुनिया में पहुंच रही है। उन्होंने इसके लिए पत्रकारों को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में भी मीडिया ने अपनी भूमिका सक्रियता से निभाई है। इस दौरान कई पत्रकारों को जान भी गंवाना पड़ा। उन्होंने कोरोना काल में असमय दुनिया छोड़ने वाले पत्रकारों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।मुख्यमंत्री बघेल ने नववर्ष मिलन समारोह में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पत्रकारों की सहायता के लिए हमेशा तैयार है। यहां प्रस्तावित पत्रकार सुरक्षा कानून पूरे देश के लिए नजीर बनेगी। उन्होंने प्रेस क्लब की मांग पर पत्रकारों के होम लोन के ब्याज में छूट देने पर विचार करने की बात भी कही। श्री बघेल ने समारोह में सतपुड़ा वन्य जीव फाउंडेशन और दैनिक विश्व परिवार समाचार-पत्र द्वारा प्रकाशित वर्ष-2023 के कैलेंडर का विमोचन किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ इकबाल और श्री राजकुमार सोनी ने भी समारोह को संबोधित किया। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दामू आम्बेडारे ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों की आर्थिक सहायता, पत्रकारों को आवास मुहैया कराने तथा प्रेस क्लब की मांगों पर संवेदनशीलता से विचार करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेष नितिन त्रिवेदी, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, इंडियन मेडिकल एसोशिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, जनसम्पर्क विभाग के संचालक श्री सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा और श्री संजीव तिवारी तथा प्रेस क्लब की कोषाध्यक्ष सुश्री शगुफ्ता शिरीन सहित राजधानी के अनेक वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।
INS : शीतकालीन सत्र प्रश्नकाल से हुआ जो काफी हंगामेदार रहा। पीएचई मंत्री रुद्र गुरु को जल जीवन मिशन के सवालो से घेरा। जल जीवन मिशन के टेंडर को लेकर सवाल किया। भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर सदन में हंगामा।टेंडर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष ने सत्तापक्ष को घेरा।जल जीवन मिशन में केंद्र के फंड के बंदरबांट का आरोप लगा।बिलासपुर में 201 टेंडर का मामला –80 रिटेंडर और 15 टेंडर की समय सीमा बढ़ाना पड़ा था। अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल ने सदन की समिति से जांच की मांग की।सदन में रूद्र गुरु जवाब नहीं दे पाए। 100 करोड़ के घपले का नारायण चंदेल ने आरोप लगाया। जल जीवन मिशन के टेंडर में गड़बड़ी पर सवाल किया। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने विपक्षी सदस्यों ने नारे लगाते हुए वॉक आउट कर दिया।सीमेंट फैक्ट्रियों के द्वारा ग्रीन बेल्ट की स्थापना को लेकर सवाल किया। विधायक कुलदीप जुनेजा ने उठाया सवाल। न्यूवोको, अल्ट्राटेक ,न्यू विस्टा, अंबुजा, इमामी सीमेंट संयंत्रों द्वारा लगाया गया वृक्षों की मांगी जानकारी।वन मंत्री ने सभी फैक्ट्रियों को आवंटित जगहों पर वृक्ष लगाने की दी जानकारी। आवंटित जमीन पर एक तिहाई से अधिक वृक्ष लगाए जाने कि सदन में मंत्रियों ने दी जानकारी।कुलदीप जुनेजा ने बताया वृक्ष नहीं लगाए गए हैं ज्यादातर जगह पर वृक्ष मर गए हैं। विधायकों की समिति से जांच कराने की कुलदीप जुनेजा ने मांग की। विपक्ष ने भी कुलदीप जुनेजा का साथ दिया।विधायकों की समिति से जांच की मांग को लेकर सदन में हंगामा किया। वन मंत्री ने बताया कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि विधायकों ने अभी शिकायत की है इसकी भौतिक सत्यापन कराएं। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर वन मंत्री ने विभागीय तौर पर भौतिक सत्यापन करने का आश्वासन दिया।
INS : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने किया वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा वरिष्ठ डॉक्टर का सम्मान किया गया। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई व पूर्वमंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल जी के नेतृत्व में 'सिंधू डॉक्टर फोरम' के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया। इस दौरान कुल नौ वरिष्ठ डॉक्टरों का सम्मान किया गया; जिसमें डॉ दिलीप लालवानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ जया लालवानी, डॉ निखिल मोतीरामानी, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राजेश भगवानी, डॉ अनिता केशवानी, डॉ अमर पंजाबी, डॉ सागर सचदेव, डॉ पलक सचदेव, डॉ एन डी गजवानी शामिल रहे।इस दौरान पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई के सदस्यों के साथ स्व. प्रताप राय मध्यानी की स्मृति में कैलेंडर और डायरी का विमोचन किया गया। साथ ही उसे सभी को वितरित भी किया गया।इस कार्यक्रम में बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, सिंधी काउंसिल की यह इकाई लगातार जनहित में कार्य कर रही है। उन्होंने इस इकाई की समाज सेवा के जज्बे को देखते हुए कहा कि, समाज सेवा के लिए जो व्यक्ति हमेशा प्रयत्नशील रहता है, असल में वही इंसान महान होता है; और आप लोगों का तो पूरा समूह है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि, इस समाज का सुधार भी अवश्य होगा, अगर समाज का हर नागरिक सामाजिक बदलाव की ज़िम्मेदारी ले। मुझे आप लोगों से पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी बेहतर प्रयासों के साथ समाज की सेवा में लगेंगे; यही मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के ललित जैसिंघ ने कहा कैलेंडर और डायरी सभी सिंधी पंचायत एवम सिंधी समाज की दुकान में कैलेंडर लगाया जाएगा आज के कार्यक्रम में पूर्वमंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ साथ ललित जैसिंघ, एन डी गजवानी,मोहित मध्यानी,नितिन कृष्णानी,मुकेश पंजवानी,सचिन मेघानी,मनोहर चतवानी,प्रदीप सिहानी,सुरेश सचदेव,चंदन जैसिंघ उपस्थित थे।
INS : जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार व जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए कटेकल्याण के साप्ताहिक हाट बाजार में शिविर आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चार वर्षों की प्राप्त उपलब्धियों और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार कर रही इन चार वर्षों में किये गए सेवा, जतन की झलकियां को छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से हाट बाजारों में प्रदर्शित किया जा रहा है। बाजार स्थल पर आए हुए लखापाल के सोमडू कड़ती, रमेश, लखमा ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए योजनाओं की जानकारी ली। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित पुस्तकों, पाम्पलेट का निशुल्क वितरण किया गया। प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य शासन की योजनाएं जैसे गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना, कृष्ण कुंज योजना के तहत उपयोगी वृक्षों का रोपण एवं अमूल्य विरासत का संरक्षण तथा बिजली बिल हाफ योजना की जानकारी प्रदर्शित की गई है। इसके साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिकाओं एवं पंपलेट भी वितरित किए जा रहे हैं।
INS : भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह- ‘प्रशासन गांव की ओर’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में आज कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज 23 दिसंबर को सुशासन सप्ताह अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभागों के लंबित प्रकरणों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर सभी विभागों को जनशिकायतों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने सुशासन सप्ताह के दौरान जन शिकायतों के समाधान और बेहतर सेवा वितरण के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान लंबित लोक शिकायतों का निवारण एवं जन शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।समय-सीमा की बैठक संपन्नततपश्चात कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में आज समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने इस सप्ताह लागए गए निदान शिविर की समीक्षा की। उन्होंने डबरी और समतलीकरण जैसे कार्यों को जल्द से जल्द स्वीकृत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिजली, पेयजल की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें जिससे अंतिम घरों तक मूलभूत सुविधा पहुँचे। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही। बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों, जल जीवन मिशन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास अंतर्गत कार्यों की गहन समीक्षा की गई। गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी के सबंध में पूछा। बढ़ती ठंड को दृष्टिगत रखते हुए अलाव करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जाति प्रमाण पत्र की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की। धान खरीदी, धान उठाव के संबंध में भी जनकारी ली उन्होंने समय से धान उठाव करने निर्देश दिए। उन्होंने जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सागर जाधव, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
INS : पहाड़ी कोरवा समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को तीर-धनुष भेंट कर भव्य स्वागत किया बृजमोहन जी ने सामरी विधानसभा में अधूरे पड़े पीएम आवासों का लिया जायजा, लोगों ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसाकांग्रेस सरकार का अंतिम समय नजदीक, ये लोग विकास का ढोंग कर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं: बृजमोहन अग्रवालबलरामपुर। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर आए पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने आज सामरी विधानसभा के सर्किट हाउस में विभिन्न समाज के लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात में पहाड़ी कोरवा, उरांव, संघ परिवार, विद्या भारती, गोंड समाज, कंवर, यादव समाज के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पहाड़ी कोरवा समाज के लोगों ने सामुहिक रूप से पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी को तीर-धनुष भेंट किया। कार्यक्रम में पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभी समाज के लोगों को भगवा रंग का गमछा पहनाया जिससे पूरा माहौल भगवामयी हो गया। विभिन्न समाज के लोगों से हुई सामुहिक मुलाकात में श्री अग्रवाल जी ने सभी का हाल-चाल लेते हुए उनकी समस्याओं व परेशानियों को जानने की कोशिश की। इस वार्तालाप में कई लोगों ने सरकार से हो रही तमाम परेशानियों को उजागर किया। सभी की समस्याओं को सुनने के साथ ही पूर्वमंत्री ने उन्हें इनसे जल्द ही निजात दिलाने का वादा भी क़िया। सामरी विधानसभा क्षेत्र के अधूरे पीएम आवास का पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लिया जायजाबैठक से पहले कल देर रात पूर्वमंत्री बृजमोहन जी ने सामरी विधानसभा में अधूरे पड़े पीएम आवास को देखने पहुंचे, जहां उन्होंने अधूरे आवास के मालिकों से मुलाकात भी की और उनकी तकलीफों को समझते हुए अपनी सरकार आने पर आवास को पूरा करने का वादा किया। सामरी विधानसभा के छोटे से गाँव कमारी के लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने भूपेश बघेल सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि, भूपेश बघेल की संवेदनहीनता व लापरवाही के चलते गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति रद्द कर दी। बारिश में घर तबाह होने के अभावों में जीने वाले गरीब परिवारों को बदतर जिंदगी जीना पड़ रहा है। जिनके आवास अधूरे पड़े है, वे लोग दूसरे के आवास में सोकर जिंदगी काट रहे हैं।"कांग्रेस सरकार का अंतिम समय नजदीक, ये लोग विकास का ढोंग कर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं"बृजमोहन अग्रवाल जी ने कहा कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने और छत्तीसगढ़ के विकास रोकने का काम किया है। भाजपा सरकार के 15 वर्षों के शासनकाल में सरगुजा में विकास के ढेरों काम हुए। पिछले चुनाव में सरगुजा के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया लेकिन कांग्रेस सरकार ने लोगों का विश्वास खंडित किया है।आपस में द्वंद से विकास के काम अवरुद्ध हो गए हैं। अब सरकार के पास सिर्फ एक बजट पेश करने का समय रह गया है, यहां लोगों का उबाल साफ जाहिर कर रहा है कि, अब कांग्रेस सरकार से सरगुजा का विकास बिल्कुल भी नहीं हो सकता। क्योंकि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भूपेश सरकार के खिलाफ उठ रही विरोध की आवाजों से मुख्यमंत्री और इनके मंत्री घबराए हुए हैं। इन्हें पता चल चुका है कि अब इनकी सरकार कभी नहीं आने वाली इसलिए जनता के हक पर डाका डालकर अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं।
INS : महुआ बस्तरवासियों के जीवन शैली का एक अभिन्न अंग रहा है। यही कारण है कि बस्तर का जीवन महुआ पेड़ के नीचे सदियों से पल रहा है। इसी परंपरा को निभाते हुए आज कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार बड़े कमेली, नेरली, पाढ़ापुर, दुगेली, मोलसनार निदान शिविर में पहुँचे ।खुले आसमान और महुवा पेड़ के नीचे बैठ कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने आज जिला मुख्यालय से सुदूर अंचल में संवेदनशील क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए । शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि हम सभी आप सभी के बीच आएं हैं। आप सभी बेझिझक ,खुलकर अपनी समस्याएं रखें।उन्होंने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं।उन्होंने विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रमीणों को विस्तार पूर्वक बताते हुए जागरूक किया ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक गुरुवार को सभी विकासखण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्रामपंचायतों में निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस शिविर के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। साथ ही आपकी समस्याओं को भी सुना जा रहा है।शिविर में ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने यहां उपस्थित होकर अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने शिविर में पेयजल, हैंडपंप,सड़क, शिक्षा , विद्युतीकरण, राशन , पेंशन ,रोड , पुल पुलिया सहित स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को पहुंचे अधिकारियों को अवगत कराया।क्षेत्र की समस्या बताये जाने पर कलेक्टर ने सबंधितों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये। पांचों ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविर में ही कई समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण किया गया।साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकरण करने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं और आवेदनों का सकारात्मक निराकरण करना और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित इन शिविरों के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने आम जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के पश्चात आवेदकों को सूचित करने के निर्देश भी दिए हैं।ताकि शिविर में आवेदनों पर की गई कार्रवाई पर पारदर्शीता बनी रहे।शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने ग्रामीणों से राजस्व मामलों से सबन्धित प्रकरण जैसे बी1 वाचन, नामांतरण, बंटवारा के निराकरण के सबंध में पूछा मनरेगा से लंबित भुगतान की स्थिती से अवगत हुए ।उन्होंने गांवों तक एम्बुलेंस की पहुँच ,बच्चों में टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जाँच के सबंध में जानकारी लेते हुए गंभीर एनिमिक महिलाओं की उचित देखभाल करने की बात कही।उन्होंने कहा कि पात्रतानुसार हितग्राहियों को बकरी शेड, मुर्गी शेड देकर स्वरोजगार से जोड़ें।उन्होंने आँगनबाड़ी में बच्चों को सुपोषण योजना के तहत दिए जा रहे भोजन के बारे में भी पूछा।इस दौरान कलेक्टर ने अच्छे कार्य करने वालों की प्रसंशा करते हुए उन्हें प्रेम भावनाओं से कार्य करने प्रोत्साहित किया।शिविर में गांव के सरपंच,पंच, जिला पंचायत सीईओ श्री ललितादित्य नीलम, एसडीएम श्री आनंद राम नेताम, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री कमल किशोर , जनपद सीईओ श्री अमित भाटिया सहित सम्बन्ध्ति अधिकारीगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।
INS : वरिष्ठ भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी सरगुजा प्रवास पर अम्बिकापुर पहुंचेकार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल का किया जोरदार स्वागत, पूर्व मंत्री बोले - उल्दी गिनती गिन रही है कांग्रेसभूपेश सरकार में सिर्फ अपने जेबें भरने का काम, जनता के लिए सब ठन ठन गोपाल: बृजमोहन अग्रवालगंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का वादा किया, 'जाम' पर लगाम तो दूर उल्टा युवाओं को नशे का आदि बना दियासरगुजा/बलरामपुर। आगामी चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली। जिसके तहत छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर सभी वरिष्ठ भाजपा नेता के प्रवास कर संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी सरगुजा प्रवास पर अम्बिकापुर पहुँचे। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से लेकर बलरामपुर जिले तक अलग-अलग स्थानों पर माननीय बृजमोहन अग्रवाल का कार्यकर्ताओं व जनता द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। माननीय बृजमोहन अग्रवाल जी के साथ मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले व प्रदेश पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव जी का भी स्वागत हुआ। हर तरफ कार्यकर्ताओं के जोशिले नारो तो वहीं ढोल-नगाड़ों व पटाखों की आवाज से आसमान गूंज उठा।स्वागत के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा सामरी के ग्राम कमारी में संगठनात्मक बैठक लेने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के शक्तिकेन्द्र प्रभारियों व मंडल पदाधिकारियों से सीधे संवाद किया। तत्पश्चात पूर्वमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसी गांव के मैदान में आयोजित जनसभा में पहुँचे, जहां भारी संख्या लोग मौजूद थे। इस दौरान एक-एक कर सभी नेताओं ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान बलरामपुर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा, मेजर रविन्द्र, जयप्रकाश गुप्ता, गौरीशंकर, रमन अग्रवाल सहित अन्य कई नेता मौजूद रहे।बृजमोहन ने कहा, भूपेश सरकार में सिर्फ अपने जेबें भरने का काम, जनता के लिए सब ठन ठन गोपालअपने संबोधन की शुरुआत बृजमोहन अग्रवाल ने भ्रष्टाचारी कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ... नारे के साथ की। उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस सरकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाना शुरू कर दिया, पर ना तो हम और न ही हमारा कार्यकर्ता डरने वाला है। हमारा कार्यकर्ता तो बस इस भूपेश बघेल की सरकार को सबक सिखाना चाहता है। हमारी सरकार में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं थी, पर इस सरकार के पास खुद के पैदा किये गए गड्ढों को भरने के पैसे नहीं है...। सरगुजा की पूरी जनता पूरी सीट जिताकर कांग्रेस का साथ दिया, लेकिन अब वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ का जितना अपमान हुआ उतना कभी नहीं हुआ। भूपेश सरकार ने सिर्फ अपनी जेबें भरने के लिए शराबबंदी नहीं की, साथ ही युवाओं को विभिन्न प्रकार के नशे में डुबोने का काम किया। भूपेश बघेल चाहे दारू बांटे या पैसा, उनका जाना तय है..जनता ने यह तय कर लिया है भूपेश बघेल की सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। कार्यकर्ताओं की बैठक व जनसभा के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल सहित सभी नेताओं कमारी गांव के निवासी शिवशंकर मरावी के यहां भोजन ग्रहण किया।पुन्नूलाल मोहले ने सरकार को बताया भस्मासुरपुन्नूलाल मोहले ने अपने संबोधन में भस्मासुर की कहानी सुनाई और कहा कि भस्मासुर की तरह ही भूपेश और सिंहदेव ने जनता का आशीर्वाद लिया, और अब जनता को भस्म करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, भूपेश बघेल का खत्म हो चुका खेल, वादे हुए झूठे, योजनाएं हुई फेल...सरकार अब नहीं चल पा रही है कोई चाल, छत्तीसगढ़ हो गया है बदहाल। इसलिए इस सरकार को हटाना है, छत्तीसगढ़ को बचाना है।
Page 1 of 508 pages, Display 1-10 of 5079 Next › Last »