• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल
  • Video
Image
86 Views     27-10-2022
जय शाह का ऐतिहासिक ऐलान BCCI BREAKING: महिला क्रिकेटर्स को पुरुष क्रिकेटर्स के समान मिलेगी मैच फीस

INS : नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में अब महिला और पुरुष में वेतन के तौर पर अब कोई भेदभाव नहीं रहेगा.                                सभी को बराबर मैच फीस मिलेगी. इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने दी है. जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है. उन्होंने बताया है कि अब से महिलाओं को भी पुरुष को समान ही मैच फीस मिलेगी. टेस्ट क्रिकेट में एक मैच के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं. जबकि वनडे इंटरनेशनल में पुरुषों को एक मैच के 6 लाख रुपए दिए जाते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि पुरुषों को टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. अब यही फीस महिला क्रिकेटर्स को भी मिला करेगी. इसके साथ ही जय शाह ने इस फैसले का सपोर्ट करने के लिए अपेक्स काउंसिल का भी धन्यवाद दिया है.

DESH

Image
98 Views     26-10-2022
बारिश ने बिगाड़ा इंग्लैंड का खेल, आयरलैंड डकवर्थ लुईस के जरिए 5 रन से जीता

IRE vs ENG, T20 WC: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में आयरलैंड ने डकवर्थ लुइस के ज़रिए इस मैच को 5 रनों से जीत लिया.इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश के चलते आयरलैंड ने इस मैच को डकवर्थ लुइस के ज़रिए 5 रनों से अपने नाम कर लिया. सुपर-12 में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला गया. यह एक रोमांच भरा मैच था. इस मैच में इंग्लैंड पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की टीम 19.2 ओवरों में 157 रनों पर सिमट गई थी. आयरलैंड की तरफ से टीम के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.इंग्लैंड की बल्लेबाज़ में नहीं दिखा दमबाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी खराब हुई. ओपनिंग पर आए बल्लेबाज़ जॉस बटलर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद एलेक्स हेल्स ने भी 7 बनाकर आउट हो गए. डेविड मलान ने कुछ दे पारी संभाली लेकिन 35 रन बानकर वो भी विकेट गवाकर पवेलियन लौटते हुए दिखाई दिए. वहीं, बेन स्टोक्स (6) और हैरी ब्रूक (18) टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए.वहीं, आयलैंड के गेंदबाज़ी में लय दिखाई दी. जोशुआ लिटिल ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अवाला बैरी मैकार्थी, फियोन हैंड और जॉर्ज डॉकरेल ने 1-1 विकेट चटाकाया. बारिश शुरु होने से पहले इगंलैंड टीम आयरलैंड से 5 रन पीछे थी. आयरलैंड को इसी बात का फायदा मिला.इंग्लैंड ने भी की अच्छी गेंदबाज़ीइंग्लैंड ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ाहरा किया. ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने 3 ओवरों में महज़ 17 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मार्क वुड ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट चटकराए. वहीं, सैम करन ने 2 और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया.

Image
84 Views     24-10-2022
हार की होड़ वाला मैच:आखिरी दो ओवर की हर बॉल एक मैच थी; 20 मिनट,1 नो, 2 वाइड, 3 छक्के और इमोशन

टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान का मैच 'कॉमेडी ऑफ एरर' के एक एपिसोड की तरह था। जैसे रोलर कोस्टर राइड हो।वैसे तो पूरा मैच ही ऐसा था, लेकिन आखिरी दो ऑवर की हर बॉल एक मैच सरीखी रही। ये दो ओवर 20 मिनट के थे। उसमें 15 बॉल, 1 नो, 2 वाइड, 3 छक्के, 2 बार मैच का रुकना और फिर बहुत सारा इमोशन शामिल था। लेकिन, लॉजिक कुछ भी नहीं।मैच आखिर होते ही पहले पांड्या और फिर विरोट से मैदान पर कमेंट्री कर रहे इरफान ने पूछा कि कैसे कर लिया? दोनों ने आसमान की ओर गीली नजरें उठाईं और बोले- ‘पता नहीं, सब उसका करम।’पूरे मैच में दोनों टीमें हारने की कोशिशें करती रहीं। आखिर में पाकिस्तान के मुकाबले एक गलती कम करके टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। ये गलतियों क्यों हुईं इसके बारे में भी बात करेंगे पहले इन गलतियों की फेहरिस्त निकाल लेते हैं।शुरुआत पाकिस्तान की पारी के साथमैच की पारी में पाकिस्तान के स्टार ओपनर बाबर & रिजवान फ्लॉप रहे। पाकिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में पिछले दो साल में जितनी बॉल खेली हैं उसका 70% हिस्सा इन दोनों ने ही खेला है। मतलब ये कि दोनों 14वें-15वें ओवर तक बैटिंग करते हैं, लेकिन इस बार चार ओवर के अंदर दोनों पवेलियन पहुंच चुके थे।शान-इफ्तिखार ने पारी संभाल दी, लेकिन अगले चार बल्लेबाजों ने फिर लुटिया डुबोईचार ओवर में 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा देने के बाद शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार को आउट किया। लगा कि इसके बाद जो बल्लेबाज आएगा वह फाइट करेगा, लेकिन अगले 29 रन में चार विकेट और गिर गए। शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज और आसिफ अली इस तरह खेल रहे थे मानों उन्हें तुरंत मेलबर्न से वापस लाहौर की फ्लाइट पकड़नी हो।पाकिस्तान को 130-135 पर रोक सकते थे, लेकिन अफरीदी से छक्के खा लिएइसके बाद गलती करने की बारी टीम इंडिया की थी। पाकिस्तान के 7 विकेट 120 रन पर गिर गए थे। अनुमान था कि अगले 10-15 रन बनाने में ऑलआउट हो जाएगा। लेकिन, फिर हमारे गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ से छक्के खाने लगे। मैच से पहले ये दोनों हमारे लिए गेंद के साथ खतरा माने जा रहे थे, लेकिन यहां इन्होंने बल्ले से कोहराम मचा दिया। अफरीदी ने 8 गेंद पर 16 रन बना दिए। वहीं, रउफ ने 4 गेंद पर 6 रन बनाए। इनकी छोटी लेकिन अहम पारियों के दम पर पाकिस्तान 159 रन तक पहुंच गया।इंडिया के स्टार ओपनर ने भी कहा- मैनु भी नै टिकना …और लौट गए पवेलियनपाकिस्तान की पारी रोलर-कॉस्टर राइड की तरह ऊपर-नीचे होते हुए 159 रन तक जरूर पहुंची, लेकिन भारत की बैटिंग लाइनअप के सामने यह स्कोर भी मामूली लग रहा था। लेकिन, भारतीय ओपनर्स मानों मैच को रोमांचक बनाने का इरादा लेकर उतरे थे। राहुल और रोहित दोनों 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। स्कोर 10/2 हो गया और आसान सा टारगेट हम फैंस को एवरेस्ट नजर आने लगा।सूर्या और अक्षर ने क्या किया समझ ही नहीं आयाइतना काफी नहीं था कि दुनिया के नंबर-2 टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। आउट होने से पहले सूर्या ने 9 गेंदें खेली थीं और उनका स्ट्राइक रेट 166 का था। लेकिन, हमारे सूर्या इस मुकाबले से पहले इस साल 180 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने शायद यही सोचा कि धीमी बल्लेबाजी कर रहा हूं थोड़ी और तेजी लाता हूं। टीम मुश्किल में थी फिर भी वे अपर कट जैसा रिस्की शॉट खेलकर रिजवान को कैच थमा बैठे। भारत के थिंक टैंक ने अक्षर पटेल को प्रोमोट किया। इस सोच के साथ कि वे मिडिल ओवर्स में पाकिस्तानी स्पिनर्स शादाब खान और मोहम्मद नवाज पर अटैक करेंगे। मजे की बात देखिए ये दोनों स्पिनर्स अटैक पर आते इससे पहले हमारे अक्षर भाई कोहली के साथ गफलत की वजह से रन आउट हो गए। प्लानिंग धरी की धरी रह गई।अब बारी आई गलती रोकने की और ये किया विराट और पंड्या नेआखिरकार। पूरे मैच में चला आ रहा गलतियों का सिलसिला थमा। विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने सूझबूझ से काम लिया और 18 ओवर तक भारत का स्कोर 129/4 था और आखिरी 12 गेंदों पर 31 रन की जरूरत थी।फिर रउफ का धागा खुल गयाभारत की पारी का 19वां ओवर लेकर हारिस रउफ आए। उन्होंने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर सिर्फ 3 रन दिए। भारत को अब 8 गेंद पर 31 रन की जरूरत थी। यहां विराट ने रउफ की गेंदबाजी का धागा खोल दिया। पांचवीं गेंद उन्होंने ऐसा छक्का जमाया जिसे विशेषज्ञ अभी से शॉट ऑफ द टूर्नामेंट कह रहे हैं। छठी गेंद पर एक और छक्का। पाकिस्तान सन्न और भारत जीत की ओर।अब गलती की बारी पंड्या की थीआखिरी ओवर में टीम इंडिया को 16 रन बनाने थे और हार्दिक पंड्या 40 (37) रन बनाकर क्रीज पर थे, लग रहा था एक-दो छक्के मारकर ये मैच जीत लिया जाएगा। लेकिन जैसा कि पहले आपको बताया जा चुका है दोनों ही टीमों में हार की होड़ लगी थी, पहली बॉल पर ही हार्दिक आउट हो गए। हार्दिक गए तो कार्तिक आए और हिट करने की जगह सिंगल लेकर कोहली को स्ट्राइक दी, ओवर की दूसरी बॉल पर कोहली ने 2 रन लिए। अब 4 बॉल में 13 रन बनाने थे।अब नर्वस होने की बारी पाकितानी टीम की थी, नवाज ने कमर की ऊंचाई से ऊपर एक फुलटॉस फेंकी जो कि नो बॉल करार दी गई। इस बॉल पर कोहली ने छक्का मारा और भारत को 7 रन मिल गए। अब 3 बॉल में 6 रन चाहिए थे, जिनमें से एक फ्री हिट थी। नवाज इतने पर भी नहीं माने और फ्री हिट को भी वाइड फेंककर एक और रन तोहफे में दे दिया। नवाज ने फिर से फ्री हिट वाली गेंद फेंकी जिस पर कोहली बोल्ड हो गए लेकिन भागकर तीन रन ले लिए। अब 2 बॉल में 2 रन बनाने थे।अब डगमगाने की फिर से बारी टीम इंडिया की थी, स्ट्राइक पर कार्तिक थे जो ओवर की 5वीं गेंद पर स्टंप हो गए और जीत पाकिस्तान की तरफ खिसका दी, लेकिन पाकिस्तान भी कहां मानने वाला था, नवाज ने उधर से जिम्मेदारी संभाली हुई थी और स्ट्राइक पर मौजूद अश्विन को तोहफे में एक वाइड देकर जीत फिर टीम इंडिया की तरफ बढ़ा दी। अब एक गेंद पर सिर्फ एक रन चाहिए था, जैसा कि हमने पहले कहा कि भारत ने एक गलती कम की, अश्विन ने गेंद को मिड विकेट की तरफ खेलकर 1 रन ले लिया। इस तरह टीम इंडिया एक कम गलती कर मैच जीत गई।आखिर में बात करते हैं इस मैच में दोनों ओर से इतनी गलतियां हुई क्यों। इसका जवाब एक शब्द का है....दबाव। वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच होता ही ऐसा। इसे एक आंकड़े से समझ लीजिए। इस मैच में पाकिस्तान और भारत ने मिलकर पूरे 40 ओवर में 319 रन बनाए। आज की तारीख में टी-20 क्रिकेट में दोनों पारी मिलाकर यह बेहद साधारण स्कोर है, लेकिन रोचक यह है कि इतना स्कोर इससे पहले किसी भी टी-20 वर्ल्ड के किसी भी भारत-पाकिस्तान मैच में नहीं बना था। यानी ये दोनों टीमें इससे पहले भी दबाव में ऐसी ही गलतियां करती रही हैं और आखिर में कम गलती करने वाली टीम जीत जाती है। जैसे इस मैच में टीम इंडिया जीत गई।भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मैच जीत लिया। पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।भारत-पाकिस्तान का मुकाबला जब-जब खेला जाता है ये सिर्फ साधारण क्रिकेट मैच नहीं होता, इसके साथ लोगों के जज्बात भी जुड़े होते हैं। ये लोग सिर्फ फैंस नहीं होते, मुकाबले में पार्टिसिपेट कर रहे खिलाड़ी भी होते हैं। रविवार को पाक पर जीत के बाद खिलाड़ी भी अपने जज्बात रोक नहीं पाए।

khel

Image
119 Views     29-09-2022
रायपुर के मैदान पर सचिन का चलेगा बल्ला:बुधवार को रुका मैच दोबारा खेला जाएगा, पुराने टिकट पर मिलेगी एंट्री, देखें दिलचस्प तस्वी

रायपुर के मैदान में आज दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर फिर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। बुधवार को रोड सेफ्टी क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच रोकना पड़ा था। तेज बारिश के बाद 17वें ओवर के बाद मैच स्थगित करना पड़ा। बारिश इतनी तेज थी पूरा स्टेडियम सराबोर हो गया।अब मैच के आयाेजकों ने तय किया है कि बुधवार वाले टिकट को ही गुरुवार को मान्य किया जाएगा। उसी टिकट से लोगों को एंट्री मिल जाएगी। पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार, 29 सितंबर को वहीं से शुरू होगा, जहां बारिश के कारण रोक दिया गया था।ये हुआ था मैच मेंइंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 17 ओवरों में पांच विकेट पर 135 रन बनाए थे। बारिश के कारण बुधवार को आगे का खेल संभव नहीं हो सका, लिहाजा आयोजकों ने इसे आज दोपहर 3.30 बजे से वहीं से शुरू करने का फैसला किया, जहां यह रुका था।मैच हाे गए रिशेड्यूलइससे पहले ये तय था कि 29 सितंबर को श्रीलंका और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। मगर अब ये मैच 30 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। इंडिया और आस्ट्रेलिया लीजेंड्स का मैच किसी भी हाल में पूरा हो सके, इसलिए उसे अधिक समय दिया गया है।30 को वैसे खिलाड़ियों के लिए आराम का दिन था और फाइनल 1 अक्टूबर को खेला जाना था। 30 सितंबर को अगर बारिश के कारण फिर से मैच में बाधा प़ड़ी तो उसे 1 अक्टूबर को आयोजित कराया जाएगा और इस स्थिति में 1 अक्टूबर को होने वाला फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को आयोजित होगा।बारिश के आसार हैं इसलिए टॉस से फैसले की तैयारी भीरायपुर में आने वाले दो तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं। इसलिए ये भी हो सकता है कि मैच बारिश के कारण रुका तो टॉस करके हार जीत का फैसला कर लिया जाए। अगर फाइनल मैच में भी बारिश होती है और मैच रोकना पड़े तो फिर दोनों फाइनलिस्ट टीमें विजेता की ट्रॉफी साझा करेंगी।चुपके से बेच रहे टिकट, 50 रुपए की पानी बोतलशहीद वीर नारायण सिंग क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बुधवार को कुछ अलग ही माहौल था। दो युवक टिकट काउंटर के पास ही कुछ टिकट मनमाने दाम पर बेच रहे थे। वो दावा कर रहे थे कि 300 रुपए में टिकट देकर एंट्री दिलवा देंगे और सिर्फ 500 रुपए में कॉर्पोरेट बॉक्स वाला टिकट देंगे जिसमें वेज नॉनवेज खाना भी मिलेगा। एक ओर बारिश ने मैच में पानी फेरा तो दूसरी ओर दर्शकों को पीने का पानी MRP से अधिक दाम पर खरीदना पड़ा। स्टेडियम में फूड स्टॉल लगाने वाले इसे 50 रुपये में बेच रहे थे।सचिन का फैन भी रायपुर मेंसचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स को रायुपर के स्टेडियम में देखने का मौका मिल रहा है। हर मैच में सचिन का एक दीवाना फैन भी नजर आता है। रायपुर के स्टेडियम में वो भी नजर आया। इनका नाम है सुधीर चौधरी। रायपुर के स्टेडियम में 1 घंटे तक ये तिरंगा झंडा यूंही लहराते रहे। तब तक जब तक टॉस नहीं हुआ।सुधीर ने क्रिकेट की दीवानगी की वजह से शादी तक नहीं की है। ये क्रिकेट को ही लाइफ पार्टनर मानते हैं। पार्ट टाइम नौकरी करते हैं। मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर मीडिया को बता चुके हैं कि जब विदेशों में इंडिया का कोई मैच होता है, और सचिन उसका हिस्सा होते हैं तो तेंदुलकर के खर्च पर ही वे विदेश जाते हैं।

state

Image
119 Views     28-09-2022
दिलशान ने जीता दिल:रायपुर के मैदान में बांग्लादेश को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने 70 रनों से हराया

रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज का पहला मैच श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान 51 रन, 30 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का लगाकर दिलों को जीता। वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। श्रीलंका के सामने थी बांग्लादेश लीजेंड्स। बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका लीजेंड्स ने बांग्लादेश को 70 रनों से हराया। ये श्रीलंका का अंतिम लीग मैच रहा। इसके बाद अब टीम रायपुर के ही मैदान में वेस्टइंडजी से गुरुवार को भिड़ेगी।श्रीलंका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। श्रीलंका के सामने होगी ब्रायन लारा की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम। इससे पहले बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स का सामना आस्ट्रेलिया से होगा। भारत और श्रीलंका ने पिछले सीजन का फाइनल खेला था, जिसे सचिन की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने जीता था।214 रनों के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई बांग्लादेशी टीमश्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बांग्लादेश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने अपने शीर्ष क्रम और मध्य क्रम की बेहतरीन पारियों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट पर 213 रन बनाए।महेला उदावते ने 27 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से रन बनाए जबकि सनत जयसूर्या के बल्ले से 25 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन निकले। इसी तरह चमारा सिल्वा 24 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद रहे। उपुल थरंगा ने 15 रन जोड़े जबकि इसुरू उदाना ने 4 गेदों पर दो छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 17 रन बनाए। बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से आठ गेंदबाजों ने अपने हाथ आजमाए, जिनमें से पांच को एक-एक सफलता मिली।तुषार ने लगाया दमबड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स टीम तुषार इमरान के बेहतरीन 52 रनों के बावजूद 20 ओवरों में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। इमरान ने अपनी 54 गेंदों की पारी में 6 चौके लगाए। इसके अलावा अब्दुल हसन ने 16 गेंदों पर दो चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। आलोक कपाली के बल्ले से 18 और आलमगीर कबीर 16 रनों पर नाबाद लौटे।श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से कप्तान दिलशान ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। असेला गुनारत्ने को दो सफलता मिली जबकि धमिका प्रसाद और सनत जयसूर्या ने एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश लीजेंड्स को इस साल एक भी जीत नहीं मिली।

khel

Image
75 Views     21-09-2022
IND vs AUS : खराब फील्डिंग देख आगबबूला हुए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री, कहा- बड़ी टीमों से कोई मैच नहीं है

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में खराब फील्डिंग की। इस मैच में फील्डर्स ने तीन कैच छोड़े और इसका खामियाजा टीम को हार से भुगतना पड़ा।भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मंगलवार को 208 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद टीम ने मैच गंवा दिया। भारत का गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के खिलाफ पूरी तरह से फीका नजर आया। टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और वापसी कर रहे हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए।ये दोनों किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट लेने के लिए मशहूर है, लेकिन इस मैच में इसके उलट हुआ और इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 8 ओवर में 101 रन लुटाए। गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कैच छोड़े, जोकि हार का कारण भी बना। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय फील्डर्स ने मैच जिताऊ पारी खेलने वाले कैमरन ग्रीन का विकेट भी छोड़ा। कम ओस होने के बावजूद टीम की फील्डिंग निराशाजनक रही और इसलिए पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जमकर आलोचना की है। रवि शास्त्री ने कहा, "अगर आप पिछले कुछ सालों में सभी शीर्ष भारतीय टीमों को देखें, तो वहां युवा और अनुभव है। मुझे यहां युवा गायब दिखा हैं और इसलिए फील्डिंग भी। यदि आप पिछले पांच-छह वर्षों को क्षेत्ररक्षण के हिसाब से देखें, तो जब क्षेत्ररक्षण की बात आती है तो मुझे लगता है कि इस टीम का किसी भी शीर्ष पक्ष से कोई मुकाबला नहीं है और यह बड़े टूर्नामेंटों में बुरी तरह प्रभावित करता है। इसका मतलब है कि एक बल्लेबाजी पक्ष के रूप में आपको हर गेम में 15-20 रन और बनाने होंगे, क्योंकि अगर आप मैदान के चारों ओर देखते हैं , प्रतिभा कहां है? कोई जडेजा नहीं है। वह एक्स-फैक्टर कहां है?''

khel jagat

Image
87 Views     18-08-2022
जवाब में दिया मजेदार रिएक्शन; बोले- भाई एक बार फिर पूछना

टीम इंडिया के उपकप्तान शिखर धवन का एक वीडियो सामने आया है। इसमें शिखर धवन का दिलचप्स रिएक्शन दे रहे हैं। यह सोशल फैंस को खूब-भा रहा है।शिखर बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को होने जा रहे पहले मुकाबले से पहले एक कॉन्फ्रेंस अटेंड कर रहे थे। तभी एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा- 'इस समय जिम्बाब्वे जैसी टीम के साथ खेलना कितना मुश्किल है, जो लंबे समय से संघर्ष कर रही है। उसने टीम इंडिया से ज्यादा मैच भी नहीं खेले। ऐसे में क्या आप जिम्बाब्वे को हराने की उम्मीद करते हैं?'।शिखर धवन उसके एक्सेंट को समझ नहीं पाए। ऐसे में गब्बर ने मजेदार रिएक्शन देते हुए रिपोर्टर सें अपना सवाल दोहराने को कहा। शिखर बोले- 'मैं समझ नहीं पाया। क्या आप इसे दोहरा सकते हैं। मैं आपका एक्सेंट समझ नहीं सका।' शिखर के रिएक्शन को देखकर सभी हंसने लगे।शिखर ने बताया- अपने खुश रहने का राजयहां गब्बर ने अपने खुश मिजाजी का राज भी बताया। उन्होंने 'इतने प्रेशर के बाद भी कैसे नकारात्मकता को दूर किया जा सकता है' सवाल के जवाब में कहा- 'ये चीज़ें उनको आध्यात्मिकता के माध्यम से आईं। जैसे हम क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हैं, वैसे ही इसकी भी प्रैक्टिस है। मैं यह बात युवाओं को भी बताने की कोशिश करता हूं। एक क्रिकेटर के तौर पर हम एक सपने को जी रहे हैं, इतने साल से हम खेल रहे हैं तो सपने को खुशी से ही जीना चाहिए। अगर इस सपने को खुशी से नहीं जिया तो फिर क्या फायदा? इसलिए जो भी छोटी-छोटी बातें हैं, उन पर गौर नहीं करते हैं। नकारात्मकता को पास नहीं आने देते हैं और चीजों को सकारात्मकता में बदल देते हैं।'

Image
72 Views     18-08-2022
गांगुली बोले- धोनी और कोहली से तुलना करने से पहले रोहित को टाइम दें

BCCI चीफ सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा का बचाव किया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा है- 'एमएस धोनी और विराट कोहली से तुलना करने से पहले हमें रोहित शर्मा को टाइम देना चाहिए। ताकि वे रिजल्ट दे सकें।50 साल के इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा को धैर्य से काम लेने वाला कप्तान बताया। वे मुंबई इंडियंस के लिए रिकॉर्ड 5 IPL खिताब जीतने वाले रोहित से प्रभावित हैं।बता दें कि टीम इंडिया ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 7 कप्तान बदले हैं।धोनी, कोहली, शर्मा में कौन बेहतर कप्तान...?'धोनी, कोहली, शर्मा में कौन बेहतर कप्तान' इस सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में कुछ महान कप्तान दिए हैं। हर व्यक्ति अलग होता है, लेकिन जो मायने रखता है वह रिजल्ट है और आपके पास कितनी जीत और हार हैं। मैं कप्तानों की तुलना नहीं करता, हर किसी का नेतृत्व करने का अपना तरीका होता है।एमएस धोनी : बदलाव के दौर में शानदार तरीके से टीम को संभाला और केवल भारत के लिए नहीं, बल्कि अपनी फ्रेंचाइजी (चेन्नई सुपर किंग्स) के लिए भी सफलता हासिल की।विराट कोहली : उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा। वह एक अलग तरह के कप्तान थे, उन्होंने चीजों को अलग तरह से किया।रोहित शर्मा : थोड़े शांत हैं और चीजों को धैर्यपूर्ण व सतर्क तरीके से लेते हैं, न कि कोई ऐसा जो काफी आक्रामक हो।वर्ल्ड कप फाइनल की हार पर बोले- मैं पीछे मुड़कर नहीं देखताऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 विश्व कप फाइनल में पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर गांगुली ने कहा- 'मैं पीछे मुड़कर नहीं देखता। मैं निराश था कि मैं फाइनल हार गया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि टॉस फाइनल हारने का कारण था। हम अच्छा नहीं खेले।'

Image
223 Views     17-08-2022
Virat Kohli: 'लोगों से भरे कमरे में भी महसूस करता हूं अकेला'- मेंटल हेल्थ पर विराट कोहली

Virat Kohli on Mental Health: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वे इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक पर थे. कोहली खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का लगातार शिकार हुए. लेकिन अब उनकी वापसी के साथ ही फैन्स को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कोहली एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेंगे. वहीं एशिया कप से पहले विराट कोहली ने मेंटल हेल्थ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे समर्थन देने वाले लोग भी अगर एक कमरे में होते हैं तो कई बार अकेला महसूस करता हूं.मेंटल हेल्थ पर विराट ने दिया बड़ा बयानटीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा कि एक खिलाड़ी के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसका खेल होता है. खेल ही खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ बनाता है. पर आप जिस दवाब में है वह आपके मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर डालता है. यह एक गंभीर मुद्दै है. जितन हम हर समय मजबूत रहने की कोशिश करते हैं, उतना ही ये आपको अलग कर देता है.विराट ने कहा कि, अगर आप अपने खेल से कनेक्शन खो देते हैं तो आपके आसपास की चोजों को खत्म होने में ज्यादा देर नहीं लगेगी. आपको यह सीखने चाहिए कि अपने समय का किस तरह बांटे ताकि संतुलन बना रहे. कोहली ने कहा कि किसी के आंतरिक मन में क्या चल रहा है यह जानना बहुत जरूरी है.पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का रिकॉर्ड कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकों की मदद से 311 रन बनाए हैं. कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 78 रन रहा है. अगर वनडे मैचों की बात करें तो कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मुकाबलों में 536 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 रन रहा है.

SPORTS

Image
76 Views     17-08-2022
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें लगभग एक साल बाद एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ

28 अगस्त को आमने-सामने होंगे भारत-पाकभारत और पाकिस्तान दोनों टीमें लगभग एक साल बाद एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ उतरने वाली है। इस मैच में विराट कोहली और बाबर आजम खेलते नजर आ सकते हैं। 28 अगस्त को ये मुकाबला खेला जाएगा।विराट की फिटनेस कई खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा'विराट जिम में एक सेकंड भी बर्बाद नहीं करते हैं। वे आज भी एक बच्चे की तरह जिम में आते हैं। वो आज भी वैसे ही हैं जैसा वो पहले थे। उनके उत्साह में एक प्रतिशत भी कमी नहीं आई है। बल्कि सच ये है कि वो उत्साह और ज्यादा हो गया है। वो जिस तरह से अपनी फिटनेस के लिए समर्पित हैं और बहुत से लोगों के लिए प्रेरणादायक है।'(यह बात विराट के फिटनेस ट्रेनर शंकर बसु ने उनकी फिटनेस पर दिए एक इंटरव्यू पर कही थी। बसु पिछले दस साल से विराट कोहली के फिटनेस ट्रेनर हैं।)ड मील में पसीना बहाते दिखे थे 3 पाकिस्तानीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इंस्टाग्राम पोस्ट में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, इमाम उल-हक जैसे खिलाड़ी वर्कआउट करते नजर आए। बाबर ट्रेड मील में दौड़ लगा रहे थे। जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी भी एक्सरसाइज करते दिखे। पाकिस्तान इन दिनों नीदरलैंड से वनडे सीरीज खेल रही है। मंगलवार को पहले वनडे मुकाबले में उसने नीदरलैंड को 16 रनों से हराया था।

SPORT

Page 1 of 30 pages, Display 1-10 of 295

POPULAR NEWS
Image
திருவொற்றியூர் திமுக பகுதி அவைத்தலைவர் R.C.ஆசைத்தம்பி அவர்களுக்கு இன்று 50 ஆம் ஆண்டு பிறந்த நாள்
34 Views     24-01-2023
Image
திருவொற்றியூர் சாத்துமாநகரில் இருந்து சபரிமலை யாத்திரை
62 Views     03-01-2023
Image
INS : खैरागढ़ विश्वविद्यालय की डीन प्रो. नीता को मिलेगा नेशनल अवार्ड, ओडिशा में होगा आयोजन
47 Views     03-01-2023
Image
INS : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सैकड़ों छात्राओं को बांटी साइकिलें, सभी के चेहरे पर खिली मुस्कान
41 Views     03-01-2023
Image
INS : मुख्यमंत्री रायपुर प्रेस क्लब के नववर्ष मिलन समारोह में हुए शामिल
50 Views     02-01-2023
Image
INS पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया,छत्तीसगढ़ टीम के कैलेंडर का किया विमोचन
42 Views     02-01-2023
Connect Us
Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2021-2021 INS News. All rights reserved to Indian News Service