• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल
  • Video
Image
150 Views     27-10-2022
पीने के बाद मुंह से शराब की दुर्गंध खत्म करना मुमकिन है? जानिए

शराब पीने वालों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती उसकी दुर्गंध से आसपास के लोगों को परेशान होने से बचाना. कभी-कभार मुंह से आने वाली ये बदबू अगली सुबह तक फेस्टिव सीजन में बहुत सारे लोग ड्रिंक करते ही हैं. सिर्फ राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिवाली से पहले के दो दिनों में राजधानी वासियों ने 35 लाख बोतलेंमुंह के बैक्टीरिया भी जिम्मेदार हर इंसान के मुंह के अंदर करोड़ों बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीवियों का वास होता है. सुविधा के लिए इन्हें दो कैटिगरी मेंचूइंग गम, मिंट के बस की नहीं जब पसीने से लेकर सांसों तक एल्कॉहल की बदबू भर गई हो तो अगर किसी को लगता है कि मिंट, चूइंग गम आदि खाकर वो शराब की दुर्गं तो फिर क्या करें बेहद सीमित मात्रा में पीएं. एक घंटे में एक ड्रिंक पीएं और बीच-बीच में खूब पानी भी ताकि डिहाईड्रेशन के शिकार न हों. ज्यादा पानी पीनेखाने-पीने से कम होगी बदबू? एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि शराब की बदबू को कम करने के लिए बिना चीनी या दूध मिलाए खालिस कॉफी पीनी चाहिए. चूंकि, कॉफी में सल

state

Image
80 Views     26-10-2022
Digital Rupee: क्या है डिजिटल रुपया, डिजिटल करेंसी से कैसे है अलग, जानें पूरी डिटेल

Digital Rupee Different From Digital Currency: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (सीबीडीसी) पर एक कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है.डिजिटल करेंसी का उद्देश्य क्या और इससे क्या फायदे होंगे, कॉन्सेप्ट नोट में इस बात पर भी चर्चा हुई है कि इस करेंसी का बैंकिंग प्रणाली, मौद्रिक नीति और देश की वित्तीय स्थिरता पर कैसा प्रभाव होगा. रिजर्व बैंक ने इसे किसी प्राइवेट वर्चुअल करेंसी (बिटकॉइन) से अधिक सुरक्षित बताया है.जब RBI ने पहली बार डिजिटल करेंसी की बात शुरू की थी तो लोगों ने इसकी तुलना बिटकॉइन से करना चालू कर दिया था. हम इसकी तुलना किसी क्रिप्टोकरेंसी से न करते हुए पहले से बाजार में चल रही डिजिटल करेंसी से करेंगे. क्या आरबीआई का डिजिटल रुपया फिलहाल बाजार में मौजूद डिजिटल करेंसी के मुकाबले बेहतर है. ये कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे होंगे.भारतीय रिजर्व बैंक सीबीडीसी को वैध मुद्रा (लीगल मनी) के रूप में जारी करेगा. ये देश की करेंसी का एक डिजिटल रिकॉर्ड या टोकन होगा जिसे लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.बिटकॉइन को लेनदेन के माध्यम के तौर पर कम और इन्वेस्टमेंट के रूप में अधिक देखा जाता है. RBI ने कहा कि डिजिटल रुपये से पेमेंट सिस्टम और सक्षम होगा. भारत अकेला नहीं है जो सीबीडीसी पर काम कर रहा है. कई देशों में इसके पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं.डिजिटल रुपये का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे कैश में बदल सकते हैं. डिजिटल लेनदेन पर लगने वाला शुल्क कम हो जाएगा. डिजिटल रुपया किसी करेंसी फ्रॉड से बचने में अधिक सक्षम होगा क्योंकि इसकी हर यूनिट यूनिक होगी जैसा फिएट करेंसी या पेपर मनी के साथ होता है. इसे आप डिजिटल पेमेंट की ही तरह कोई भुगतान करने या स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे.डिजिटल करेंसी एक जगह से दूसरी जगह पर ट्रांसफर होने के लिए बैंकों के सिस्टम से होकर गुजरती है. डिजिटल रुपया निर्बाध रूप से भुगतान करने से प्राप्त करने वाले के पास जाएगा. सीबीडीसी केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी है किसी कमर्शियल बैंक की नहीं. इसका सबसे जबरदस्त फीचर है कि आपके पास अगर बैंक खाता नहीं है तब भी इससे डिजिटली पैसा ट्रांसफर हो पाएगा जबकि डिजिटल करेंसी के साथ ऐसा नहीं किया जा सकता है.

desh

Image
61 Views     18-08-2022
विक्की को शादी के पहले करण-आलिया ने किया ड्रंक कॉल, बोले- हम तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं

करण जौहर का फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण 7' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा शो में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे। इस दौरान शो में होस्ट करण जौहर ने खुलासा करते हुए बताया कि विक्की और कटरीना की शादी के पहले उन्होंने और आलिया ने ड्रिंक किया था और उसके बाद विक्की को कॉल भी किया था।हमने विक्की को ड्रंक कॉल किया थाकरण ने शो में खुलासा करते हुए बताया, 'मैंने और आलिया भट्‌ट ने एक बार विक्की को ड्रंक कॉल किया था। हम दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे। हमने उस दौरान वाइन पी थी। उसके बाद हम तारों को देखने लगे और सोचने लगे कि ऐसे में किसको कॉल किया जाए और अचानक हमने विक्की कौशल को कॉल लगा दिया।'विक्की को फोन कर की थी खुशी जाहिरकरण ने आगे बताया, 'हमने यह कॉल तब किया था, जब विक्की और कटरीना की शादी बस होने ही वाली थी। विक्की को कॉल करने के बाद हमने चिल्ला कर कहा, 'हम तुम्हारे लिए बहुत खुश हैं।' हम दोनों कटरीना से बहुत प्यार करते हैं और उसकी शादी होने वाली थी, इसलिए हम उसके लिए बहुत इमोशनल और खुश थे।'विक्की-कटरीना ने राजस्थान में की थी शादीकटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी में सिर्फ फैमली और क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद थे। बता दें 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'गोविंदा नाम मेरा', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं।

Image
73 Views     18-08-2022
बोलीं- सूरज पंचोली मेरी बेटी को फिजिकली और मेंटली एब्यूज करता था, गालियां देता था

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल उनकी मां राबिया खान ने हाल ही में स्पेशल कोर्ट में सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सूरज उनकी बेटी को फिजिकली और मेंटली रूप से एब्यूज करते थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सूरज अपने दोस्तों के सामने जिया को नीचा दिखाते थे और उनकी मौजूदगी में दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट भी करते थे।पहली बार मैंने उसके चेहरे पर उदासी देखी थीजिया की मां राबिया ने कहा, 'जब भी मैं उससे कहती थी कि मुझसे मिलने आ जाओ, तो वो कहती थी कि वो काम की वजह से काफी बिजी है। एक दिन अचानक वो लंदन आ गई। उसके आने की वजह से हम सब बहुत खुश थे। लेकिन पहली बार मैंने उसके चेहरे पर उदासी देखी थी। तब मैंने उससे पूछा था कि तुम खुश नहीं लग रही हो।'सूरज ने मुझे कार से बाहर फेंक दिया थाजिया की मां ने आगे कहा, 'यह सुनते ही वो रोने लगी और कहने लगी कि सूरज मुझे गाली देता है। एक दिन तो उसने मुझे कार से बाहर फेंक दिया था। यह सुनकर मैं बहुत हैरान हो गई और मैंने उसे गले लगा कर कहा कि बेटा अब तुम इंडिया वापस नहीं जाओगी। इसके साथ ही मैंने उसे यह भी समझाया कि अब तुम उससे बात नहीं करोगी।'2013 में जिया ने किया था सुसाइडजिया ने 3 जून, 2013 को अपने जुहू अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के कुछ दिन बाद उनके घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था, जो जिया के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के नाम था। इस नोट से जिया के सूरज के साथ बिगड़ते रिश्तों के कारण नर्वस ब्रेकडाउन सहित कई खुलासे हुए थे। उसके बाद उनकी मां ने सूरज पर केस दर्ज किया और आरोप लगाते हुए कहा कि सूरज ने जिया को आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। वहीं सूरज फिलहाल जमानत पर हैं।

Image
70 Views     18-08-2022
अयान मुखर्जी ने शेयर किया 'डांस का भूत' सॉन्ग का टीजर, दशहरा महोत्सव में जमकर नाचे रणबीर कपूर

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग 'डांस का भूत' का टीजर आउट हो गया है। अयान मुखर्जी ने इसका टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 09 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में दिखेंगे।

Image
82 Views     17-08-2022
लाल सिंह चड्ढा' की असफलता से सदमे में हैं आमिर खान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ले लिया यह बड़ा फैसला

Laal Singh Chaddha: 'लाल सिंह चड्ढा' की असफलता ने आमिर खान को बुरी तरह प्रभावित किया है और एक्टर ने अब यह फैसला ले लिया है.नई दिल्ली : आमिर खान जब भी कोई फिल्म बनाते हैं तो जी-जान से काम करते हैं. उसकी स्क्रिप्टिंग से लेकर डायरेक्शन और सॉन्ग तक, हर पहलू पर काम करते हैं. फिर उसके प्रमोशन की स्ट्रेटजी में भी उनका काफी योगदान रहता है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान पिछले कुछ समय से दर्शकों की नब्ज को पहचान पाने में कामयाब नहीं रह पा रहे हैं. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बाद वह लाल सिंह चड्ढा के साथ आए, लेकिन वह दर्शकों की कसौटी पर खरे नहीं उतर सके. फिल्म को काफी समय लेकर बनाया गया. हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प के राइट्स खरीदने के लिए कड़ी मशक्कत की. फिर फिल्म बनाने में खूब पसीना बहाया. लेकिन फिल्म पांच दिन में सिर्फ लगभग 48 करोड़ रुपये कमा पाई अब आमिर खान से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि एक्टर फिल्म के अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से शॉक में हैं. उन्होंने वितरकों का पैसा लौटाने का भी फैसला कर लिया है.

MANORANJAN

Image
71 Views     16-08-2022
Akshay Kumar ने अपने 'क्राइम-इन-पार्टनर' को इस अंदाज में दीं जन्मदिन की शुभकामनाएं, देखें वीडियो

सैफ अली खान मंगलवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें अपने अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने क्राइम इन पार्टनर-इन-क्राइम सैफ अली खान को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं।इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी फिल्म के गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने पर थिरकते हुए दिखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 28 साल हो गए हैं लेकिन सेल्फी के लिए मैं खिलाड़ी तू अनाडी की धुन पर फिर से नाचना अभी भी सबसे प्यारी यादें ताजा करता है। खासतौर पर तब जब ओरिजिनल में मेरे पार्टनर-इन-क्राइम, सैफ अली खान का जन्मदिन है। वो सोशल मीडिया पर तो नहीं है लेकिन फिर भी बधाई पहुंच जाती हैं। हैप्पी बर्थडे भाई।

Image
60 Views     16-08-2022
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के पहले दिन के कलेक्शन को भी नहीं छू पाई, कार्तिकेय-2 की जबरदस्त कमाई

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्‌ढा' और अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पांचवे दिन यानी मंडे को गिरावट देखने को मिली है। लाल सिंह चड्‌ढा की कमाई में 30% और रक्षा बंधन की कमाई में 10% की गिरावट आई है। इसी के साथ ही आमिर ने पांच दिन में अपनी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के पहले दिन की कमाई को भी नहीं छू पाए हैं।साउथ की कार्तिकेय 2 ने अपने हिंदी बिजनेस में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। इस फिल्म के बिजनेस में उछाल का कारण सिर्फ माउथ पब्लिसिटी बताई जा रही है, क्योंकि फिल्म ने शनिवार को मात्र 7 लाख का बिजनेस किया था।'लाल सिंह चड्‌ढा' ने फर्स्ट वीकेंड के बाद कमाए 45 करोड़रिपोर्ट्स के मुताबिक, 180 करोड़ के बजट में बनी 'लाल सिंह चड्‌ढा' ने पांचवे दिन यानी सोमवार को 7.87 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 10.5 करोड़ रुपए तीसरे दिन (शनिवार) 8.75 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 7.26 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी चार दिन में इंडिया से अब तक 45.83 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।पांच दिन में 'रक्षा बंधन' ने 34 करोड़ रुपए कमाएवहीं 70 करोड़ के बजट में बनी 'रक्षा बंधन' ने पांचवे दिन यानी सोमवार को 6.31 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इससे पहले फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को 8.25 करोड़ तीसरे दिन (शनिवार) 7 करोड़, दूसरे दिन (शुक्रवार) 6.4 करोड़ और पहले दिन (गुरुवार) 8.2 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस हिसाब से फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी चार दिन में इंडिया से अब तक 34.47 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।साउथ की फिल्म कार्तिकेय-2 को मिली उछालट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 करोड़ के बजट में बनीं निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय-2 ने हिंदी बेल्ट में अपने बिजनेस में 292% का उछाल पाया है। फिल्म ने तीसरे दिन यानी सोमवार को 1.10 करोड़ का बिजनेस किया है। इससे पहले शनिवार को 7 लाख और रविवार को 28 लाख का बिजनेस किया था। इस हिसाब से फिल्म ने सिर्फ हिंदी बेल्ड में 1.45 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।आमिर-अक्षय की फिल्मों का हिट और फ्लॉप का यह है पैमानाट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' अगर 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑल टाइम बिजनेस कर लेगी, तब यह फिल्म हिट मानी जाएगी। वहीं 'रक्षा बंधन' को हिट का तमगा हासिल करने के लिए 125 करोड़ रुपए का ऑल टाइम बिजनेस करना होगा।

Image
69 Views     16-08-2022
लोगों से फिल्म को देखने की रिक्वेस्ट करते हुए बोलीं- ये फिल्म नहीं, बल्कि मैजिक है

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया के जरिए आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को सपोर्ट किया है। नेहा ने फिल्म का रिव्यू करते हुए इसकी तारीफ की है। यह फिल्म इस समय काफी विवादों से जूझ रही है। कुछ लोग इसे बायकॉट करने की मांग भी कर रहे हैं। हालांकि सेलेब्स की तरफ से इसे जमकर वाहवाही मिल रही है।आमिर खान जीनियस हैं'लाल सिंह चड्ढा' एक फिल्म नहीं है, बल्कि मैजिक है। एक पंख आपको ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहां केवल अच्छाई मौजूद है। आमिर खान जीनियस हैं। उन्होंने हर हैवी मोमेंट को लाइट और हर लाइट मोमेंट को मैजिकल बनाया है। इसे लिखते हुए भी मुझे कुछ सीन्स और परफॉर्मेंस की झलकियां आ रही हैं। सिर्फ एक्टर होना ही काफी नहीं है, आपको इससे ज्यादा होना पड़ता है।'नेहा ने लोगों से फिल्म को देखने कि रिक्वेस्ट कीमैं आगे भी बहुत कुछ कहना चाहती हूं, लेकिन बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि ऑडियंस के रूप में। मेरी रिक्वेस्ट है कि किसी की कही हुई बातों में मत आइए। टाइम निकालकर इस आर्ट के पीस या यूं कहें कि हार्ट के पीस को देख लीजिए।'

Image
79 Views     16-08-2022
बोले- हम सबने इस बारे में चुप रहकर गलती की है

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स द्वारा बॉलीवुड फिल्मों को बायकॉट करने के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेंड को खत्म करने के लिए इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ रहने की जरूरत है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लोग सालों से सब पर आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इंडस्ट्री के लोगों को लगता है कि फिल्म की रिलीज के बाद उनकी धारणा बदल जाएगी। हालांकि, ऐसा नहीं होता है।ट्रोलर्स पर भड़के अर्जुन कपूरअर्जुन कहते हैं, 'हम सबने इस बारे में चुप रहकर गलती की है। जब सब इस पर चुप रहकर अपनी डिग्निटी बना रहे थे, तब लोग इसका फायदा उठाने लगे। इंडस्ट्री में लोग सोच रहे हैं कि उनका काम उनके लिए बोलेगा। हालांकि अब ट्रोलर्स ने इसे अपनी आदत बना ली है।'यह अब बहुत ज्यादा हो रहा हैअर्जुन ने आगे कहा, 'अब इंडस्ट्री के लोगों को एक साथ आने और इसके बारे में खुलकर बात करने की जरूरत है। क्योंकि लोग उनके बारे में क्या लिखते हैं, वो सच्चाई से बहुत दूर होता है। जब हम ऐसी फिल्में करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं, तो उस समय लोग उन्हें हमारे नाम की वजह से नहीं बल्कि फिल्म की वजह से पसंद करते हैं। हालांकि, यह अब बहुत ज्यादा हो रहा है और यह गलत है।''द लेडी किलर' में नजर आएंगे अर्जुनअर्जुन हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन 2' में नजर आए थे। इस फिल्म में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी थे। ये फिल्म साल 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' का दूसरा पार्ट है। इसके अलावा अर्जुन, आसमान भारद्वाज की अनटोल्ड और अजय बहल की 'द लेडी किलर' में नजर आएंगे।

Page 1 of 12 pages, Display 1-10 of 118

POPULAR NEWS
Image
திருவொற்றியூர் திமுக பகுதி அவைத்தலைவர் R.C.ஆசைத்தம்பி அவர்களுக்கு இன்று 50 ஆம் ஆண்டு பிறந்த நாள்
34 Views     24-01-2023
Image
திருவொற்றியூர் சாத்துமாநகரில் இருந்து சபரிமலை யாத்திரை
62 Views     03-01-2023
Image
INS : खैरागढ़ विश्वविद्यालय की डीन प्रो. नीता को मिलेगा नेशनल अवार्ड, ओडिशा में होगा आयोजन
47 Views     03-01-2023
Image
INS : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सैकड़ों छात्राओं को बांटी साइकिलें, सभी के चेहरे पर खिली मुस्कान
41 Views     03-01-2023
Image
INS : मुख्यमंत्री रायपुर प्रेस क्लब के नववर्ष मिलन समारोह में हुए शामिल
50 Views     02-01-2023
Image
INS पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया,छत्तीसगढ़ टीम के कैलेंडर का किया विमोचन
42 Views     02-01-2023
Connect Us
Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2021-2021 INS News. All rights reserved to Indian News Service