• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल
  • Video
Image
64 Views     13-12-2022
छत्तीसगढ़ माटी पुत्र आप राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बनाए गए आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री - कोमल हुपेंडी,प्रदेश अध्यक्ष,आप।

संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर जनजन की ओर से कोटि कोटि बधाई -- आप छत्तीसगढ़आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आज कहा कि छत्तीसगढ़  माटी पुत्र, आप, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री  बनाए जाने पर आप छत्तीसगढ़ में खुशी  की लहर है और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर हमारे छत्तीसगढ़ का जनजन आज गौरांवित महसूस कर रहा है । आम आदमी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज उन्हे इस गौरव पूर्ण जिम्मेदारी के लिए खुशी से बधाई प्रेषित कर रहा है। कोमल हुपेंडी ने आगे कहा कि एक छोटी सी पार्टी सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बन गई है और केजरीवाल जी के कुशल नेतृत्व में अपनी कुशल कार्यशैली और प्रतिबद्धता से  छत्तीसगढ़ माटी पुत्र संदीप पाठक जी ने जो मकाम हासिल किया है वह तारीफे काबिल है। इस उपलब्धता के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के प्रदेश वासी भी गौरांवित महसूस कर  बधाई और शुभकानाए प्रेषित कर रहे है।आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ की मिशन2023 की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है जो प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार बना कर ही दम लेगी और पत्रकार साथियों और मीडिया के सहयोग से जन जन तक पहुंचेगी।

desh

Image
35 Views     29-11-2022
शासन की योजनाओं का सही क्रियान्वयन और हितग्रहियों को सही समय पर लाभ दिलाना ही मेरी प्राथमिकता : आयुक्त अजय त्रिपाठी

भिलाई (INS)। मेरी माताजी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थी..पिताजी कृषक..मेरी पूरी पढ़ाई शासकीय स्कूलों में हुई.. ग्रामीण परिवेश में रहने वाले हर छात्र की तरह मेरी तमन्ना भी एक सरकारी नौकरी प्राप्त करने की थी..यहाँ तक आना, मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। यह सब बातें नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के नवपदस्थ आयुक्त अजय त्रिपाठी से INS से विशेष बातचीत में कही। इन्होंने अपने अब तक के सफर को हमसे साझा किया।आयुक्त अजय त्रिपाठी की प्रारंभिक शिक्षा कोरिया जिला के ग्राम महोरा से , नवमीं से बारहवीं तक कि शिक्षा इन्होंने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर से पुरी की। वर्ष 1998 में इन्होंने शासकीय पीजी कालेज, अम्बिकापुर से B.Sc. की पढ़ायी पूरी की।जब ये कॉलेज के अंतिम वर्ष में थे तभी इनका चयन वायुसेना (तकनीकी ट्रेड) में हो गया। वर्ष 1998 से 2000 तक बैंगलुरु में ट्रेनिंग उपरांत डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकॉम्युनिकेशन किया एवं वायुसेना मे कार्य किया। इस दौरान ये सिरसा (हरियाणा), तेजपुर (असम), नैनीताल (उत्तराखंड), मथुरा (उत्तरप्रदेश) में पदस्थ रहते हुए अपनी सेवाएं दी।वायुसेना में रहते हुए इन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज की लिखित परीक्षा में सफल हुए परन्तु सर्विस कमीशन बोर्ड में सफल नही हो पाए। वायुसेना में पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए इन्होंने सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी करते रहे। वर्ष 2008 के सीजी पीएससी में इनका चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ, जिसके लिए वायुसेना से NOC प्राप्त नहीं हुआ। वर्ष 2011 के सीजी पीएससी में इनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ।वर्ष 2014 में इनकी पहली पोस्टिंग बलरामपुर में हुई, जहाँ वर्ष 2017 तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान ये रामानुजगंज जनपद सीईओ तथा वाड्राफनगर में SDM रहे। वर्ष 2017 में इनका तबादला सरगुजा में हुआ, जहाँ इन्होंने 2021 तक अपनी सेवाएं दी। इस दौरान ये एसडीएम सीतापुर, एसडीएम अम्बिकापुर के पद पर रहे।

state

Image
97 Views     28-11-2022
मुख्यमंत्री ने गया एवं बोधगया में गंगाजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ

  मुख्यमंत्री ने गया एवं बोधगया में गंगाजल आपूर्ति योजना का किया शुभारंभ• गंगाजल की उपलब्धता के बाद लोगों की भूगर्भीय जल पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी - मुख्यमंत्री• अगले वर्ष से नवादा में भी गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी - मुख्यमंत्री• गंगाजल आपूर्ति योजना के बेहतर संचालन को लेकर जनप्रतिनिधि लगातार निगरानी करें - मुख्यमंत्री एंकर मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने बोधगया के महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट का अनावरण कर गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी का अभिनंदन करता हूं। गया, बोधगया में गंगाजल आपूर्ति योजना की शुरुआत आज से की गई है। हमलोगों ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत 2019 में की। इसके लिए सभी पार्टियों के विधायकों एवं विधान पार्षदों की बैठक कर चर्चा की गई। जल - जीवन - हरियाली का मतलब है जल और हरियाली है तभी जीवन सुरक्षित है। इसी को ध्यान में रखकर अनेक कार्य शुरू किए गए। इसी के तहत गया, बोधगया और नवादा में गंगाजल आपूर्ति का निर्णय लिया गया। यहां जल संकट व्याप्त था। गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इसी को लेकर हर घर तक गंगाजल की आपूर्ति शुरू कराई जा रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के समीप निर्माणाधीन स्टेट गेस्ट हाऊस नये साल की शुरुआत में कंप्लीट हो जाएगा। स्टेट गेस्ट हाऊस के निर्माण के बाद पर्यटकों को यहां रहने की और बेहतर सुविधा मिलेगी। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आएंगे। इससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। इसके निर्माण से बोधगया में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गंगाजल के प्रति लोगों की कितनी आस्था है। वर्ष 2019 में हमने कहा था कि हर हाल में गंगाजल गया में उपलब्ध कराना है। गया में कैबिनेट की मीटिंग रखी गई थी और इसको लेकर सारी चीजों का निर्णय किया गया था। गंगाजल की आपूर्ति शुरू होने के बाद कभी भी पेयजल का संकट नहीं रहेगा। प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी और वे दिनचर्या के सारे कार्य सहूलियतपूर्वक कर सकेंगे। खाना बनाना, स्नान करना, साफ-सफाई करने के साथ-साथ घर में पूजा-पाठ के लिए भी गंगाजल हमेशा उपलब्ध रहेगा। गंगाजल की उपलब्धता के बाद लोगों. की भूगर्भीय जल पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। भू-जल स्तर भी मेंटेन रहेगा। लोगों को गंगाजल की आपूर्ति की शुरुआत हो गई है। लोग जल का सदुपयोग करें, दुरुपयोग नहीं । मुख्यमंत्री ने कहा कि महाबोधि मंदिर में सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है। श्रद्धालुओंके लिए सारी व्यवस्थायें की गई हैं। अब गया में भी सुविधाओं में वृद्धि हुई है। गंगाजल हथीदाह से पाइपलाइन के जरिए नवादा, राजगीर गया और बोधगया आ रहा है। अगले वर्ष नवादा में भी गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। गया-बोधगया ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है इसलिए इसके विकास के लिए लगातार सरकार काम कर रही है। गंगाजल आपूर्ति योजना पर राज्य सरकार द्वारा 4,175 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। इसके मेंटेनेंस की भी व्यवस्था करायी जा रही है। गया नगर निगम के 53 एवं बोधगया के 9 वार्डों में सभी जगह गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो गई है। गयाजी में लाखों लोग पूर्वजों के पिंडदान के लिए आते हैं। इसके लिए विष्णुपद मंदिर के समीप फल्गू नदी में गयाजी डैम का निर्माण कराया गया। इससे तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा हुई और इसे लेकर उनमें काफी प्रसन्नता है। आज योजना का उद्घाटन करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है और मुझे खुशी हो रही है कि यहां सबको गंगाजल मिलना शुरू हो गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना के बेहतर संचालन को लेकर जनप्रतिनिधि लगातार निगरानी करें। इसके मेंटेनेंस पर भी विशेष ध्यान रखना है। सरकार सभी के विकास के लिए कार्य कर रही है। लोगों के रोजगार के लिए नए-नए मौके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जल्द से जल्द सभी विभागों में लोगों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिये सरकार काम कर रही है। हमने सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। सभी इलाके के विकास के लिए काम किया है। सभी मिल-जुलकर एकजुटता के साथ रहें। कुछ लोग आपस में विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहें।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने हरित पौधा एवं स्मृति चिह्न भेंटकर किया।कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर ने 'बाढ़-सुखाड़ मिटाना है नया बिहारबनाना है, पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी।मुख्यमंत्री ने गंगाजल आपूर्ति योजना के शुभारंभ को लेकर बेहतर कार्य करने वाले ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, गया के जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एस०एम०, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख श्री आई०सी० ठाकुर सहित अन्य अभियंताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी, कृषि मंत्री श्री कुमार सर्वजीत, सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री सह गया जिले के प्रभारी मंत्री मो0 इसराइल मंसूरी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किशोर तथा जल संसाधन सह आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, सांसद श्री विजय मांझी, विधायक श्री अनिल कुमार सिंह, विधायक श्रीमती ज्योति मांझी, विधायक श्री अजय कुमार, विधायक श्रीमती मंजू अग्रवाल, विधायक श्री विनय कुमार, विधायक श्री डब्लू सिंह, विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह एवं विधान पार्षद श्री कुमुद वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव सह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ० गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त श्री मयंक बरबरे, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री एम0आर0 नायक, गया के जिलाधिकारी डॉ० त्याग राजन एस०एम०, बुडको के प्रबंध निदेशक श्री धर्मेंद्र सिंह, गया की वरीय पुलिस अधीक्षक श्रीमती हरप्रीत कौर सहित पदाधिकारीगण, अभियंतागण, जीविका दीदियां एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।कार्यक्रम के पूर्व मुख्यमंत्री ने गया के मानपुर में 186.5 एम0एल0डी० जलशोधन संयंत्र एवं क्लियर वाटर पंप हाऊस का बटन दबाकर उद्घाटन किया एवं संयंत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। गया एवं बोधगया के लिए गंगाजल आपूर्ति योजना का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सीताकुंड जाकर मां सीता की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने सीताकुंड में गंगाजल प्याऊ का शुभारंभ किया एवं गंगाजल ग्रहण किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री रामसागर तालाब पहुँचे, जहाँ उन्होंने गंगाजल प्याऊ का शुभारंभ किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री महाबोधि मंदिर पहुँचे और उन्होंने वहाँ भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर परिसर में गंगाजल प्याऊ का शुभारंभ किया और गंगाजल ग्रहण किया ।मानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नवादा में अभी इस योजना के शुभारंभ में थोड़ा वक्त लगेगा। राजगीर से जो गंगाजल गया पहुंचेगा उसका यहां तीन जगहों पर ट्रीटमेंट किया जायेगा। यहीं से गंगाजल गया और बोधगया के सभी घरों में सप्लाई होगा। यह काम यहां के लिए बहुत जरूरी था। गर्मी के दिनों में यहां पर पानी का काफी संकट पैदा हो जाता था। पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान रहते थे। उसी समय मेरे मन में ख्याल आया कि सबसे अच्छा होगा कि यहां पर हमलोग गंगाजल की आपूर्ति करा दें। जिस वक्त से यह काम चल रहा है तब से हम बराबर यहां आते रहे हैं और एक-एक काम को सब जगह जाकर खुद देखते हैं ताकि गंगाजल आपूर्ति योजना में किसी तरह की कोई समस्या न आए। राजगीर में गंगाजल पहुंचाने वाला काम पहले हो गया था लेकिन हमने कहा था कि जब तक गया और बोधगया में इसका काम पूरा नहीं हो जाएगा तब तक योजना की शुरुआत नहीं करेंगे। कल राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया गया और आज गया और बोधगया में इस योजना का शुभारंभ हो रहा है। हर घर में यह पानी उपलब्ध होगा। साथ ही होटल, स्कूल और इंस्टीट्यूशन से लेकर सभी सरकारी जगहों पर भी इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकेगा। पीने के लिए इससे अच्छा पानी नहीं मिलेगा। पेयजल के रूप में यह सबसे बेहतर है।

DESH

Image
82 Views     28-11-2022
हैंडलूम उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : समीर कुमार महासेठ

गया के गांधी मैदान में स्टेट हैंडलूम एक्सपो,  का मंत्री ने किया उद्घाटन INSसंवाददाता प्रमोद कुमार यादव गया बिहार: एंकर  बिहार सरकार के हथकरघा एवं रेशम निदेशालय द्वारा गया के गांधी मैदान में 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक स्टेट हैंडलूम एक्सपो लगाया गया है जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया। उद्घाटन के समय उनके साथ बिहार के हथकरघा एवं रेशम निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय एवं दूसरे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बुनकरों और कातिनों के कल्याण के लिए उद्योग विभाग प्रयत्नशील है। बिहार के खादी,हस्तशिल्प और हैंडलूम उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं से जोड़ने के लिए स्टेट हैंडलूम एक्सपो, गया लगाया गया है। बुनकरों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए सरकार लगी हुई है। बुनकरों की मदद के लिए राज्य के अस्पतालों में सतरंगी चादर की योजना बनाई गई है जिसके माध्यम से करीब आठ लाख सतरंगी चादरें अस्पतालों में उपलब्ध कराई गई हैं। 68 इंच के बारे फ्रेमलूम को खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा 90% तक अनुदान दिया जा रहा है। बड़े हैंडलूम के प्रयोग से बुनकरों की क्षमता में वृद्धि होगी। पूरे प्रदेश में बुनकरों को ₹10000 प्रति बुनकर की दर से कार्यशील पूंजी भी उपलब्ध कराई जा रही है। अनेक बुनकरों को अपना पावरलूम चलाने के लिए बिजली की समस्या रहती थी। सरकार ने बुनकरों को प्रति यूनिट ₹1.5 की दर से विद्युत अनुदान देना प्रारंभ किया जिसे बाद में बढ़ाकर ₹3 प्रति यूनिट कर दिया गया। इससे हजारों बुनकरों को लाभ हुआ। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अभी 16000 उद्यमियों को दस-दस लाख की सहायता देने की प्रक्रिया चल रही है। सभी को 4-4 लाख रुपया दे दिया गया है। जिन लोगों ने पहली किस्त की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर दिया है उनको दूसरा किस्त भी दिया जा रहा है। इसी तरह जिन उद्यमियों ने दूसरे के प्रकार प्रमाण पत्र जमा कर दिया है उनको तीसरे किस्त की राशि दी जा रही है। उद्योग मंत्री ने बताया कि 1 दिसंबर से 8000 नए लाभुकों के चयन के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का पोर्टल खोला जाएगा। इससे सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा।उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि हम बिहार को देश के 10 सबसे बड़े औद्योगिक राज्यों की सूची में लाना चाहते हैं। उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए जिस प्रकार की भी सहायता चाहिए, राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है। बिना बिल्डिंग और जमीन के जो लोग उद्योग लगाना चाहते हैं उनके लिए भी बियाडा क्षेत्र में प्लग एंड प्ले शेड की व्यवस्था की गई है। टेक्सटाइल और लेदर सेक्टर के उद्यमी मशीन लगाकर तुरंत अपना उत्पादन इन प्लग एंड प्ले शेड में कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीने में राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद को और सुदृढ़ किया गया है। निवेश के नए प्रस्तावों को सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से स्वीकृति दी जा रही है। हथकरघा एवं रेशम के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि बिहार के कई शहरों में हैंडलूम और खादी को बढ़ावा देने के लिए मेलों का आयोजन विभाग द्वारा किया जा रहा है। गया का यह मेला आयोजनों की श्रृंखला की ही एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए बिहार पवेलियन में बिहार के उद्यमियों ने 1 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। अंतर्राष्ट्रीय मेला में बिहार पवेलियन को अच्छी प्रस्तुति के लिए रजत पदक भी प्राप्त हुआ जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

DESH

Image
56 Views     25-11-2022
INS : कांग्रेस कार्यकर्ता की कार से 75 लाख कैश बरामद, जानिए कहां से जुड़ रहे तार ?

INS : जिला निर्वाचन कार्यालय की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने मंगलवार की रात महिधरपुरा                                                                                                                             क्षेत्र के जड़खड़ी में एक कार से 74.82 लाख रुपये नकद बरामद किये. टीम ने जब कार की चेकिंग की तो उसमें तीन लोग मौजूद थे, लेकिन चेकिंग के दौरान उनमें से एक फरार हो गया.एसएसटी ने राजस्थान निवासी उदय सिंह रामकृष्ण गुर्जर और रांदेर इलाके के फैज रियाज सैयद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में आगे की पूछताछ के लिए उन्हें आयकर विभाग को सौंप दिया.सूत्रों ने बताया कि गुर्जर राजस्थान से कांग्रेस का कार्यकर्ता है और वह कांग्रेस के लिए काम करने के लिए शहर में डेरा डाले हुए है. हालांकि, गुर्जर ने एसएसटी अधिकारियों से कहा कि उन्हें पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कार का चालक सैयद था.दोनों ने एसएसटी अधिकारियों को बताया कि नकदी श्रीराम अंगदिया से लाई गई थी, लेकिन वे स्थान उपलब्ध कराने में विफल रहे. एक अधिकारी ने कहा, “इस बात की जांच की जा रही है कि नकदी कहां से ली गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था.”राजस्थान से जुड़े तारगिरफ्तार दो आरोपियों में एक रांदेर का रहने वाला है. उदय गुर्जर सीधे तौर पर कांग्रेस में शामिल हैं. उदय राजस्थान पीआरओ यूथ कांग्रेस से जुड़े हैं. इसके साथ ही उनका राजस्थान के सीएम के साथ फोटो सामने आया है. जिसे उदय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्हें जेड प्लस सुरक्षा के बीच भी देखा जा रहा है. उदय भी राहुल गांधी की सभा में मौजूद थे.अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंह ने बताया कि अंगड़िया फर्म से पूछताछ की गई है. इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है. इतना ही नहीं अंगड़िया फर्म से भी पूछताछ की गई है.वहीं, इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता नैषाद देसाई ने कहा, ‘सरकारी अधिकारी कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. आई-टी को जांच करने दीजिए. इससे चीजें स्पष्ट होंगी.गौरतलब है कि गुजरात चुनाव 2022 की घोषणा के बाद पुलिस द्वारा विभिन्न चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं और वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य की सीमाओं पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.

DESH

Image
43 Views     20-11-2022
INS : भारत जोड़ो यात्रा आज 74वां दिन

INS : महाराष्ट्र। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 74वां दिन है।                                                                कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भेंडवल से आज की पदयात्रा शुरू की है। दरअसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लगभग दो महीने हो गए हैं। एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री के कई कलाकार इस यात्रा में शामिल होते दिखे हैं। अभी तक पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पैदल यात्रा को ज्वॉइन किया। अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं। शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में आगे बढ़ी। कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से राहुल गांधी के साथ रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी की तस्वीर शेयर की गई है।कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा- भारत जोड़ो यात्रियों को ताकत मिले। मशहूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी ने सच्चाई के लिए हमारी लड़ाई में शामिल हुईं। रश्मि देसाई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, कांग्रेस नेता असलम शेख और सूरज ठाकुर के साथ भारत जोड़ो यात्रा, और मेरी दोस्त आकांक्षा पुरी। मजबूत बनिए और साथ रहिए। आकांक्षा पुरी ने भी यात्रा के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं और सबको एक साथ रहने का संदेश दिया। रश्मि देसाई को टीवी शो उतरने से जाना जाता है। उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था। इस शो के बाद वह घर-घर मशहूर हो गईं। इसके अलावा रश्मि ने बिग बॉस 13, खतरों के खिलाड़ी 6, नच बलिए 7, नागिन 4, नागिन 6 और झलक दिखला जा 5 में हिस्सा लिया। मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने हिंदी टीवी शोज के अलावा साउथ में काफी काम किया है। बॉलीवुड में उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गल्र्स से डेब्यू किया। आकांक्षा ने हाल ही में स्वयंवर मीका दी वोटी में हिस्सा लिया था। वह शो की विजेता रहीं। उन्हें मीका ने अपनी पार्टनर चुना था।

DESH

Image
38 Views     18-11-2022
INS : भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने आज महाराष्ट्र जाएंगे CM बघेल

INS : रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे. वे राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे.                                      सीएम बघेल सुबह 11 बजे रायपुर से शेगांव के लिए रवाना होंगे. शाम साढ़े 6 बजे तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस रायपुर लौट आएंगे.कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. 7 सितंबर को कन्याकुमारी से राहुल गांधी ने इस यात्रा की शुरुआत की थी. नांदेड़ से महाराष्ट्र में प्रवेश करने के बाद पदयात्रा अब तक हिंगोली और वाशिम जिलों से गुजर चुकी है और अकोला व बुलढाणा जिलों से गुजरने के बाद 20 नवंबर को मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी.पार्टी के संचार एवं प्रचार विभाग के प्रभारी महासचिव रमेश ने अकोला जिले के वाडेगांव में संवाददाताओं से कहा, 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर केवल महिलाएं राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करेंगी.उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को यात्रा के दोनों सत्रों (भोजन पूर्व और मध्याह्न भोजन के बाद) में कांग्रेस और उससे जुड़ी शाखाओं की महिला कार्यकर्ता भाग लेंगी. महाराष्ट्र और देश के अन्य हिस्सों से पार्टी की महिला जनप्रतिनिधि भी उस दिन पदयात्रा में शामिल होंगी

state

Image
42 Views     17-11-2022
INS : झारखंड CM की आज ED के सामने पेशी : अवैध खनन मामले में होगा सवाल-जवाब, सोरेन बोले – सरकार गिराने की हो रही कोशिश

INS : अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की आज रांची में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेशी होगी.                             ईडी ने हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया है. हेमंत सोरेन की पेशी को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कार्यकर्ता ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने की तैयारी में जुट गए हैं. इसको देखते हुए ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.झारखंड के सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ”आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है, जैसे कि मुझे समन दिया गया है. मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है. ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आरोप कहीं से भी सही नहीं लगते. 1000 करोड़ का घोटाला करने के लिए कितने करोड़ का खनन होगा. जांच एजेंसियों को पूरी जांच कर ही आगे बढ़ना चाहिए था. जैसे कारवाई चल रही है, ऐसा लगता है कि हम देश छोड़कर भागने वाले हैं. सरकार को अस्थिर करने का षड़यंत्र कहा जा सकता है, जो हमारी सरकार बनने के बाद से जारी है.”  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहले ईडी ने 3 नवंबर को बुलाया था. मुख्यमंत्री ने उस वक्त व्यस्त कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए स्थापना दिवस तक खुद को व्यस्त बताया था. इसके बाद ईडी ने 17 नवंबर का समय पूछताछ के लिए दिया है. सीएम हेमंत को ईडी ऑफिस में पेश होना है. इस समन के बाद झामुमो के नेताओं में आक्रोश है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और नेता मोरहाबादी मैदान में आज जुटेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे.किस मामले में होगी पूछताछ?झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के उल्लंघन और साहेबगंज जिले में एक अवैध खनन मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए तलब किया है. ईडी ने मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य स्थानीय कथित बाहुबली बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. ईडी ने कहा है कि उसने राज्य में अब तक 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध का पता लगाया है.झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉड्रिंग के मामले में कई छापेमारी हुई है. छापेमारी के दौरान हेमंत सोरेन से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. इनमें उनकी कई बैंकों की चेकबुक, पासबुक और हेमंत सोरेन के साइन शामिल हैं. ईडी को इस मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज गिरफ्तार आरोपी पंकज मिश्रा के पास से बरामद हुए थे.

DESH

Image
79 Views     03-11-2022
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस का चुनाव आयोग पर तंज, बीजेपी ने किया पलटवार

INS : Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है.Gujarat Assembly Election 2022: आज गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होगा. चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे चुनाव और रिजल्ट का डेट अनाउंस करेगा. इस बीच कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के लिखा है कि भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है. ये निष्पक्ष चुनाव कराता है. हालांकि कांग्रेस ने अपने इस ट्वीट के साथ नीचे गांधी जी के तीन बंदरों की इमोजी भी लगाई है. कांग्रेस के चुनाव आयोग पर कसे गए तंज पर बीजेपी ने पलटवार किया है और कहा है कि ये दिखाता है कि कांग्रेस को हारने का डर है.आज चुनाव आयोग करेगा गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलानगुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज दोपहर 12 बजे तारीखों का एलान किया जाएगा. चुनाव आयोग की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें तारीखों की जानकारी दी जाएगी. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पहले ही अपनी कमर कस चुकी है. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री ने मुकाबले को और भी ज्यादा रोचक बना दिया है.बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंगलवार को 22 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अभी तक कुल 108 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. आप एकमात्र राजनीतिक दल है जिसने गुजरात चुनाव के लिए 100 से ज्यादा उम्मीदवारों की घोषणा की है. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं.गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में सभी 182 सीटों के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी ने 99 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया था. वहीं कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी. साल 2017 में, गुजरात में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को हुए दो चरणों मतदान हुआ था. गुजरात में बहुमत का आंकड़ा 92 है. मालूम हो कि साल 2017 में, गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 89 सीटों के लिए हुए मतदान में 66.75 फीसदी वोटिंग हुई थी. दूसरे चरण में 68.70 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

DESH

Image
65 Views     31-10-2022
चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी का मेगा प्‍लान, पीएम मोदी करेंगे 4 रैली- सूत्र…

INS : विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं.हिमाचल प्रदेश में उम्‍मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब चुनाव प्रचार की गहमा-गहमी चल रही है. इस बीच, बीजेपी खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. सत्‍तारूढ़ भाजपा ने विधानसभा की सभी 68 सीटों के लिए चुनाव प्रचार की योजना बना ली है. सूत्रों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका काफी अहम होगी.वह चुनाव प्रचार अभियान के आकर्षण के केंद्र में होंगे. उनके अलावा भाजपा के कई दिग्‍गज और लोकप्रिय नेता भी हिमाचल में चुनाव प्रचार करने पहुंचेंगे. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वोट मांगेंगे.सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए योजना तैयार कर ली है. प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए खास प्‍लान तैयार किया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में 4 रैलियां करेंगे. संभावना है कि पीएम मोदी 5 नवंबर 2022 को ताबड़तोड़ 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी पहली रैली शिमला लोकसभा सीटी के तहत आने वाले सोलन जिले में करेंगे. वह उसी दिन दूसरी रैली को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की दूसरी रैली मंडी लोकसभा सीट के तहत आने वाले सुंदर नगर में होगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 के बाद 9 नवंबर 2022 को दोबारा से हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी उस दिन भी 2 रैलियों को संबोधित करेंगे. वह 9 नवंबर को पहली रैली हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले चांबी में करेंगे. इसके बाद कांगड़ा लोकसभा सीट के तहत आने वाले शाहपुर में उसी दिन दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 और 9 नवंबर को होने वाली रैलियां काफी महत्‍वपूर्ण हैं. दो चरणों में चुनावी रैलियों को संबोधित कर पीएम मोदी विधानसभा की सभी 68 सीटों तक राज्‍य सरकार के काम और पार्टी के एजेंडे को पहुंचाएंगे.उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्‍यनाथ भी हिमाचल प्रदेश में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे. योगी आदित्यनाथ 9 नवंबर को ठियोग में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रैली करेंगे. भाजपा ने इसको लेकर ठियोग के पोटैटो ग्राउंड की बुकिंग करवाई है. चुनावों में योगी आदित्‍यनाथ की काफी डिमांड रहती है, ऐसे में उनके लिए विशेष योजना बनाई जाती है.

DESH

Page 1 of 14 pages, Display 1-10 of 138

POPULAR NEWS
Image
திருவொற்றியூர் திமுக பகுதி அவைத்தலைவர் R.C.ஆசைத்தம்பி அவர்களுக்கு இன்று 50 ஆம் ஆண்டு பிறந்த நாள்
34 Views     24-01-2023
Image
திருவொற்றியூர் சாத்துமாநகரில் இருந்து சபரிமலை யாத்திரை
62 Views     03-01-2023
Image
INS : खैरागढ़ विश्वविद्यालय की डीन प्रो. नीता को मिलेगा नेशनल अवार्ड, ओडिशा में होगा आयोजन
47 Views     03-01-2023
Image
INS : पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सैकड़ों छात्राओं को बांटी साइकिलें, सभी के चेहरे पर खिली मुस्कान
41 Views     03-01-2023
Image
INS : मुख्यमंत्री रायपुर प्रेस क्लब के नववर्ष मिलन समारोह में हुए शामिल
50 Views     02-01-2023
Image
INS पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया,छत्तीसगढ़ टीम के कैलेंडर का किया विमोचन
42 Views     02-01-2023
Connect Us
Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2021-2021 INS News. All rights reserved to Indian News Service