बाइडन ने जोर देकर कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर यह समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि वायरस के प्रकोप को देखते हुए वैज्ञानिकों की सिफारिशों को प्रमुखता से पालन किया जाएगा।
US : नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन के उद्घाटन समारोह में कोरोना की बाधा, कहा- भीड़ को रोकने के होंगे प्रयास




वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच जनवरी में होने वाले उद्घाटन समारोह योजना की घोषणा की है। बाइडन ने जोर देकर कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर यह समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सबसे अहम बात यह है कि हम अमेरिकी नागरिकों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने साफ किया कि वायरस के प्रकोप को देखते हुए वैज्ञानिकों की सिफारिशों को प्रमुखता से पालन किया जाएगा।