Breaking:


राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ कांग्रेस में आक्रोश

मोरवा में प्रधानमंत्री के विरुद्ध कांग्रेसियों ने की नारेबाजी, प्रधानमंत्री के पुतला जलाने का प्रयास, पुलिस ने रोका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। लोकसभा सचिवालय के इस कदम के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता जगह-जगह केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

सिंगरौली जिले के मोरवा में भी कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध प्रदर्शन किया शनिवार शाम मोरवा बस स्टैंड के समीप कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमित द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेस जिला परिवहन प्रकोष्ठ के नेता राजेश सिंह, कांग्रेस पार्षद शेखर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने का प्रयास भी किया, जिसे मोरवा पुलिस ने समय रहते रोक दिया।