वाशिंगटन, एजेंसियां। यूक्रेन युद्ध के साथ तेजी से बदल रहे वैश्विक घटनाक्रम के चलते अर्थव्यवस्था पर तगड़ी चोट पड़ रही है। विश्व बैंक के प्रमुख डेविड मालपास (David Malpass) ने वैश्विक मंदी की आशंका जताई है। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने चेतावनी दी है कि यूक्रेन पर रूस के हमले से वैश्विक मंदी (global recession) का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि खाद्य, ऊर्जा और उर्वरक की कीमतों में उछाल आया है। उन्होंने बुधवार को एक अमेरिकी व्यापार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।