अंबिकापुर. Crime News: शहर के दर्रीपारा स्थित जेल तालाब के पास बुधवार की शाम 7.30 बजे स्कूटी सवार युवती के सामने बाइक अड़ाकर युवक शादी करने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर युवती को स्कूटी से गिरा कर उसके गले पर हत्या करने की नीयत से ब्लेड से हमला (Blade Attack) कर दिया। इससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में भर्ती कराया गया है। वहीं मणिपुर चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हमले का कारण एकतरफा प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।