भोपाल में ड्रग्स के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पुतला दहन कर सरकार को चेताया

bhopal-congress-pradarshan

भोपाल। राजधानी में लगातार सामने आ रहे ड्रग्स के मामलों और नशे की बढ़ती जद के खिलाफ शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल शहर ने रोशनपुरा चौराहे पर उग्र प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार का पुतला फूंका गया और सरकार की नाकामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।


🚨 ड्रग्स के खिलाफ गुस्से में कांग्रेस, बोली–माफियाओं को मिल रहा सत्ता संरक्षण

प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना ने कहा कि हाल ही में भोपाल में भारी मात्रा में एमडी (MD) ड्रग्स की बरामदगी ने यह साबित कर दिया है कि प्रदेश में ड्रग्स माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं और उन्हें सत्तारूढ़ भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त है

उन्होंने आरोप लगाया कि—

“भोपाल जैसे शांति प्रिय शहर में नशे की जड़ें लगातार गहरी होती जा रही हैं, लेकिन सरकार तमाशबीन बनी हुई है।”


📢 “ड्रग्स मुक्त भोपाल चाहिए”, “भाजपा सरकार होश में आओ” जैसे नारों से गूंजा चौराहा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित नारेबाजी की।
जैसे—

  • “ड्रग्स मुक्त भोपाल चाहिए”
  • “भाजपा सरकार होश में आओ”
  • “ड्रग्स माफिया को संरक्षण देना बंद करो सरकार”

इस विरोध प्रदर्शन का मकसद था जनजागरूकता फैलाना और सरकार को चेतावनी देना कि यदि नशे के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी।


🧑‍⚖️ “अगर नहीं चेती सरकार, तो होगा बड़ा आंदोलन” – प्रवीण सक्सेना

प्रवीण सक्सेना ने साफ तौर पर कहा—

“अगर जल्द ही सरकार ने ड्रग्स की रोकथाम को लेकर कोई पारदर्शी और सख्त नीति नहीं बनाई, तो कांग्रेस आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार केवल दिखावटी कार्रवाई कर रही है जबकि ड्रग्स की सप्लाई की जड़ें सत्ता के गलियारों तक फैली हैं।


👥 विपक्ष की ताकत का प्रदर्शन, कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जुटे

इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं:

  • पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
  • लोकसभा प्रत्याशी रहे अरुण श्रीवास्तव
  • प्रदेश सचिव गुड्डू चौहान
  • महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष कसाना
  • युवा कांग्रेस कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा
  • एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर
  • प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी

इसके अलावा महिला कांग्रेस, एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के अनेक कार्यकर्ता भी प्रदर्शन में शामिल रहे।


🔎 ड्रग्स नेटवर्क पर चिंता: क्या सरकार दे पाएगी जवाब?

भोपाल में ड्रग्स जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं:

  • क्या ड्रग्स माफियाओं पर सख्त कार्रवाई होगी?
  • क्या सरकार केवल छिटपुट गिरफ्तारियों से मामले को रफा-दफा करना चाहती है?
  • युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस नीति कब बनेगी?

Spread the love