
दल्ली राजहारा – घटना विस्तार पूर्वक यह हैँ की विगत दिनों दल्ली राजहारा मे गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप मे थाना राजहरा बालोद पुलिस ने किया वर्तमान भाजपा पार्षद विशाल मोटवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!
झांकी विसर्जन के दौरान, समय अधिक होने पर डीजे बंद करने की कार्यवाही पर आरोपी के द्वारा अश्लील गाली गलौज कर धक्का मुक्की के साथ ही दुर्व्यवहार किया गया ।

इन आरोपों के चलते गिरफ्तारी की कार्यवाही की गयी
दिनांक 10 सितम्बर 2025, को थाना राजहरा क्षेत्रान्तर्गत राजहरा शहर में गणेश विसर्जन झांकी निकली थी l प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र के बजने के उपरान्त विसर्जन ड्यूटी मे लगे पुलिस बल के द्वारा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु साउंड सिस्टम बंद करने समितियों से कहा जा रहा था ।
इसी दौरान विशाल मोटवानी नामक व्यक्ति ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक से बहस करते हुए अश्लील गाली गलौज कर कॉलर पकडते हुए धक्का-मुक्की की तथा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। ये आरोप पुलिस प्रशासन द्वारा विशाल मोटवानी पऱ लगाते हुए घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 286/25 धारा 132, 221,296 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिसके चलते दिनांक 12.09.2025 को अति. पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में सीएसपी राजहरा डॉ चित्रा वर्मा एवं एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजहरा पुलिस बल के साथ आरोपी विशाल मोटवानी को एसडीएम कार्यालय राजहरा के पास गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस प्रशासन के अनुसार आरोपी विशाल मोटवानी निवासी राजहरा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में पूर्व में 10 अपराध पंजीबद्ध हैं!
गिरफ्तारी को लेकर उपजे कई सवाल
सूत्रों की माने तो इस गिरफ्तारी के पीछे विशाल के बढ़ते राजनीतीक कद और रिश्ते को भी माना जा रहा हैं, जिसके चलते उन्के प्रतिद्वंदियों के द्वारा षड्यंत्र की बाते लोग दबी जुबान से करते नजर आ रहे थे वही पुरे मामले मे भाजपा की आपसी गुटबाजी की चर्चा भी जोरो पऱ दिखी, वही कुछ बुध्दि जीवियों की माने तो विशाल के साथ विभाग का तालमेल पिछले कुछ दिनों से सही नहीं बैठ रहा था जिसके चलते गिरफ्तारी हुई हैँ,विशाल पर लगातार असमाजिक तत्वों के संरक्षण को लेकर भी विभाग मे नारजगी बनी हुई थी, कुछ लोगो ने आरोप लगाए हैँ की पूर्व ए.एस.आई हीरामन मण्डावी के आत्महत्या मामले को लेकर विभाग के खिलाफ बयान को भी जोड़कर देखा जा रहा हैँ वही अपने आस पास विवादित लोगो के जमावडे को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म दिखा!
व्यापारी संगठनों ने किया दुकाने बंद आह्वान
व्यापारी संगठन और चेम्बर ऑफ़ कामर्स के नेतृत्व मे दल्ली के व्यापारी ने गिरफ्तारी के विरोध मे दुकाने बंद रखी, पुलिस प्रशासन भी इस पुरे मामले की गंभीरता को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा की व्यस्था कर रखी हैँ ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे!
