भोपाल की 12 प्रमुख वीवीआईपी सड़कों पर ई-रिक्शा संचालन और पार्किंग पर रोक

erikshaws

ट्रैफिक जाम की समस्या और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला, नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय

भोपाल : राजधानी भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से अब शहर की 12 वीवीआईपी और अत्यधिक व्यस्त सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने और उनकी पार्किंग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय 27 जून को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है।

इस फैसले के तहत राजधानी के वे इलाके शामिल हैं जहां एक ओर नगर सेवा वाहनों की पहले से ही सुविधा मौजूद है, वहीं दूसरी ओर ई-रिक्शा की अधिकता से बार-बार जाम की स्थिति बनती रही है। ट्रैफिक पुलिस ने इन मार्गों को दो प्रमुख मापदंडों के आधार पर चिन्हित किया—पहला, नगर सेवा वाहन की उपलब्धता, और दूसरा, ट्रैफिक की भीड़ व अव्यवस्था।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सख्ती

दो दिन पहले भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा से लाने-ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया था। यह फैसला हाल ही में ई-रिक्शा से जुड़े कुछ मामलों और सुरक्षा चिंताओं के बाद लिया गया। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने अब इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

पहले समझाइश, फिर चालान

भोपाल ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि आगामी सात दिनों तक प्रतिबंधित मार्गों पर यदि कोई ई-रिक्शा चालक वाहन चलाता या पार्क करता पाया गया, तो उसे पहले समझाइश दी जाएगी। इसके बाद यदि उल्लंघन जारी रहा, तो नियमानुसार चालान की कार्रवाई की जाएगी।

ये हैं वे 12 मार्ग जहां ई-रिक्शा संचालन व पार्किंग पर पूर्ण प्रतिबंध

  1. राजभवन से पॉलिटेक्निक चौराहा
  2. पॉलिटेक्निक चौराहा से स्टेट हैंगर
  3. बोट क्लब क्षेत्र
  4. हमीदिया रोड (अल्पना से भोपाल टॉकीज तक)
  5. अपेक्स बैंक से रोशनपुरा
  6. लिंक रोड-1 (बोर्ड ऑफिस चौराहा से अपेक्स बैंक तक)
  7. काटजू अस्पताल तिराहा से रंगमहल तिराहा तक
  8. वंदे मातरम से 10 नंबर स्टॉप तक
  9. 10 नंबर से नेशनल अस्पताल तक
  10. 10 नंबर से साढ़े 10 नंबर तक
  11. सेंटर प्वाइंट से रोशनपुरा तक
  12. जीजी फ्लाईओवर

प्रशासन की अपील

प्रशासन और ट्रैफिक विभाग ने ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों पर संचालन से बचें और नियमों का पालन करें। साथ ही यात्रियों से भी आग्रह किया गया है कि वे प्रतिबंधित क्षेत्रों में ई-रिक्शा की सवारी न करें।


Spread the love