
बालोद – बालोद दुर्ग गंजपारा दुर्गा मंदिर सड़क दुर्घटना मे सोलह वर्षीय नाबालिग और एक मजदूर घायल घटना शनिवार शाम 8बजे के आस पास की जहाँ एक सोलह वर्षीय नाबालिग श्री राम कालोनी निवासी के द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल चलने वाले शिकारी पारा निवासी 35 वर्षीय हमाली करने वाले धरम दास (मानिकपुरी) को अपनी चपेट मे ले लिया दुर्घटना इतनी तेज थी की दोनों को ही चोट पहुंची हैँ पैदल यात्री को सीने और सर पऱ चोट आयी हैं, तो वही सोलह वर्षीय नाबालिग को चेहरे और जबडे पऱ चोट आयी हैँ, सूत्रों की माने तो स्कूटी चालक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था जिस वजह से उसके चेहरे पऱ चोट आयी यदि हेलमेट पहन कर वाहन चलाते यों शायद दुर्घटना के समय चोट नहीं आती, वही कुछ लोगो ने तत्तपरता दिखाते हुए 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बालोद लाया गया, स्कूटी चालक की स्तिथि को देखते हुए उसे बाहर रिफर कर दिया गया, किन्तु धरम दास अभी भी जिला अस्पताल मे भर्ती हैँ, जो बेहतर ईलाज के लिए दुसरो पऱ आश्रित हैँ, क्यूंकि धरम दास दिहाड़ी मजदूर हैँ, खबर के लिखें जाने तक पीड़ित पक्ष द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया हैँ घटना के बाद से दोनों ही अपने अपने ईलाज को लेकर चिंतित हैँ, पिछले कुछ दिनों से सोशल मिडिया मे नाबालिकों के द्वारा वाहन चलाने को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म था उसी बीच ये घटना घटी जो यातायात विभाग और जिला परिवहन विभाग के कार्यशैली पऱ सवाल खड़ा करता हैँ, क्या सिर्फ हेलमेट पहनने मात्र से दुर्घटनाओ पऱ अंकुश लगाया जा सकता हैँ, या वाहन की गति पऱ नियंत्रण के द्वारा और नशे मे वाहन चलाने पऱ नियंत्रण के द्वारा ये गंभीर विषय हैँ जिसे जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए ताकि दुर्घटनाओ पऱ जल्द से जल्द नियंत्रण पाया जा सके!
